साउथ अफ्रीकी टीम ने श्रीलंका को 78 रन से हराकर सीरीज में 3- 0 की अजेय बढ़त ली

Updated: Sun, Aug 05 2018 18:24 IST
IPL Twitter

5 अगस्त। तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीकी टीम ने श्रीलंका को 78 रन से हराकर सीरीज में 3- 0 की बढ़त ले ली है। साफथ अफ्रीकी टीम ने 364 रन का लक्ष्य श्रीलंका को दिया था जिसके सामने श्रीलंकन टीम 285 रनों पर ऑलआउट हो गई। स्कोरकार्ड

श्रीलंका के तरफ से सबसे ज्यादा धनंजय डीसिल्वा से सबसे ज्यादा 84 रन बनाए। वहीं साउथ अफ्रीकी टीम के तरफ से गेंदबाज लुंगी नजीडि ने 4 विकेट तो वहीं एंडिल फेहेलुकवेओ ने 3 विकेट लिए।

इससे पहले श्रीलंका ने साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। स्कोरकार्ड

श्रीलंका के खिलाफ साउथ अफ्रीकी टीम ने कमाल करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 363 रन बना लिए हैं। साउथ अफ्रीकी टीम के लिए डेब्यू करने वाले रीज़ा हेन्ड्रिक्स ने इतिहार रचते हुए अपने डेब्यू वनडे में ही शतक जमाकर धमाल मचा दिया। 

दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS  

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीकी टीम के तरफ से जेपी डुमिनी ने भी 92 रन की पारी खेली। श्रीलंका की धरीत पर साउथ अफ्रीकी टीम का यह सबसे बड़ा टीम स्कोर है।

रीज़ा हेन्ड्रिक्स साउथ अफ्रीकी टीम के तरफ से डेब्यू वनडे में सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाज बने गए हैं। रीज़ा हेन्ड्रिक्स ने केवल 89 गेंद पर शतक जमाया।

टीमें

साउथ अफ्रीका: क्विनटन डी कोक , हाशिम अमला, रीज़ा हेन्ड्रिक्स, फेफ डु प्लेसिस (कप्तान), जीन-पॉल डुमिनी, डेविड मिलर, विलम मुलडर, एंडिल फेहेलुकवे, कागिसो रबादा, ताब्राइज शमसी, लुंगी नजीडि

श्रीलंका : उपुल थारंगा, निरोशन डिकवेल , कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा, अकिला दानंजय, सुरंगा लकमल, प्रभाथ जयसूर्या, लाहिरू कुमारा

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें