ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका टीम की घोषणा, मोहम्मद शिराज भी टीम में शामिल

Sri Lanka vs Australia ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली दो वनडे मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम से तेज गेंदबाज ऑलराउंडर चामिंडू विक्रमसिंघे को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। बाकी टीम वही है जो हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर हुई वनडे सीरीज में खेली थी।
श्रीलंका के नजरिए से इस सीरीज की कोई अहमियत नहीं है, क्योंकि टीम आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए है। लेकिन दोनों मुकाबले ऑस्ट्रेलिया की तैयारियों के हिसाब से अहम हैं, क्योंकि टीम इस सीरीज के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सीधा पाकिस्तान जाएगी। बता दें कि पहले ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका दौरे पर एक वनडे मैच ही खेलना था, लेकिन बाद में शेड्यूल में एक और वनडे जोड़ा गया।
12 और 14 फरवरी को दोनों मुकाबले कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे, और वेन्यू को ध्यान में रखते हुए श्रीलंका की टीम मजबूत नजर आ रही है। बल्लेबाजी में गहराई है, कप्तान चरिथ असालंका मिडल ऑर्डर में हैं। हालांकि पथुम निसांका का फॉर्म थोड़ा चिंता की बात है, लेकिन निशान मदुश्का, नुवानीडू फर्नांडो, अविष्का फर्नांडो और निसांका के अलावा कुसल मेंडिस भी हैं, जिन्होंने हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नाबाद 85 और 50 रन बनाए थे।
गेंदबाजी में टीम के पास कई बेहतरीन स्पिनर हैं, वानिन्दु हसरंगा, महेश तीक्षणा, डुनिथ वेल्लालागे और जेफरी वंडर्से। वहीं असिथा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, ईशान मलिंगा और मोहम्मद शिराज के रूप में तेज गेंदबाज हैं, हालांकि खेलने का मौका किसे मिलता है यह देखने वाली बात होगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम
Also Read: Funding To Save Test Cricket
चरिथ असालंका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, नुवानिदु फर्नांडो, कुसल मेंडिस, जेनिथ लियानगे, डुनिथ वेललेज, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, लाहिरु कुमारा, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज, ईशान मलिंगा, महीश थीक्षाना, जेफरी वांडरसे, लाहिरु कुमारा।