रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी-20 टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल आज यहां शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। यह मुकाबला श्रीलंका लेजेंड्स और साउथ अफ्रीका लेजेंड्स के बीच खेला जाएगा। श्रीलंका लेजेंड्स ने अब तक इस टूर्नामेंट में चमकदार खेल दिखाया है। दूसरी ओर, साउथ अफ्रीकी टीम बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत के बाद फार्म में लौट चुकी है। इस मैच के विजेता का सामना रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लेजेंड्स से होगा, जिसने बुधवार को पहले सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज लेजेंड्स को रोमांचक मुकाबले में 12 रनों से हराया था।

Advertisement

श्रीलंका की टीम की बात करें तो भारत के खिलाफ मिली हार के अलावा उसने बाकी सभी टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है। भारत के खिलाफ मैच को छोड़ दिया जाए तो इस टीम ने चार मैचों में जीत हासिल की है।

Advertisement

तिलकरत्ने दिलशान की कप्तानी में खेल रही यह टीम कागज पर साउथ अफ्रीका से काफी मजबूत है। खुद कप्तान दिलशान ने आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व किया है। वह बल्ले और गेंद के साथ शानदार फॉर्म में हैं।

दिलशान टूर्नामेंट में सबसे अधिक 232 रन बनाए हैं। इसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत योग नाबाद 61 रन रहा है। उनके बाद वीरेंद्र सहवाग (204), सचिन तेंदुलकर (203) का स्थान है। बल्ले से ही नहीं, दिलशान ने गेंद से भी चमक बिखेरते हुए अब तक कुल 12 विकेट हासिल किए हैं।

सिर्फ दिलशान नहीं बल्कि उपुर थरंगा ने भी अपने बल्ले की चमक दिखाई है। थरंगा के नाम 99 रनों का स्कोर है, जो टूर्नामेंट का अब तक का सर्वोच्च व्यक्तिगत योग है।

 

नुवान कुलासेकरा, धम्मिका प्रसाद, ऑलराउंडर फरवेज महरूफ और अनुभवी स्पिनर रंगना हेराथ के रहते दिलशान की टीम का आक्रमण काफी मजबूत नजर आता है।

Advertisement

दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका उतनी खतरनाक नहीं है लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उसने जिस तरह का खेल दिखाया है, उसे देखते हुए श्रीलंका किसी भी हाल में उसे हल्के में नहीं लेना चाहेगा।

साउथ अफ्रीका के ओपन एंड्रयु पुटिक (नाबाद 82) और मोर्ने वान विक (नाबाद 69) ने 8 गेंद शेष रहते बिना कोई विकेट गंवाए 161 रनों के लक्ष्य को पार किया था। पुटिक के अलावा, जिन्होंने चार मैचों में 182 रन बनाए हैं, कोई और साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज चमकदार खेल नहीं दिखा सका है।

उसके पास हालांकि अल्वारो पीटरसन, जांदेर दे ब्रुएन और कप्तान जोंटी रोड्स के रूप में कई अनुभवी बल्लेबाज हैं।

Advertisement

गेंदबाजी में भी उसके सभी खिलाड़ी अपनी क्षमता के साथ न्याय नहीं कर सके हैं। थांडी साबालाला (4 मैच, 5 विकेट) सबसे सफल गेंदबाज हैं। इसके अलावा मखाया एंटिनी, मोंडे जोंडेंकी, पीटरसन, तथा गार्नेट क्रूगर उसकी आक्रमण पंक्ति में शामिल हैं।

रोड्स की टीम को अगर फाइनल में इंडिया लेजेंड्स से भिड़ना है तो उसे अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

टीमें (सम्भावित) :

Advertisement

श्रीलंका लेजेंड्स : तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), चमारा सिल्वा, दुलंजना विजिनसिंघे, मलिंदा वारनपुरा, सनत जयसूर्या, उपुल थरंगा, अजंता मेंडिस, धम्मिका प्रसाद, नुवान कुलासेकरा, रंगना हेराथ, थिलन तुषारा, चिन्तका जयसिंघे, फरवेज महरूफ, रसेल अर्नाल्ड और चमरा कापूगेदारा।

साउथ अफ्रीका लेजेंड्स : जोंटी रोड्स (कप्तान), अल्वीरो पीटरसन, लॉयड नॉरिस जोन्स, लूट्स बोसमैन, गार्नेट क्रुगर, मखाया एंटिनी, मोंडे जोंडेकी, नैंटी हेवर्ड, रोजर टेलीमाकस, थांडी साबालाला, जस्टिन केंप, जेंडर डी ब्रुइन, एंड्रयू पुटीक, मोर्ने वान विक।
 

लेखक के बारे में

IANS News
IANS is one of the largest independent private Indian news agency in India. Founded in the year 1986 by Indian American publisher Gopal Raju as the "India Abroad News Service" and later renamed. Their main offices are located in Noida, Uttar Pradesh. Read More
ताजा क्रिकेट समाचार