ये सब चल क्या रहा है, आज ही हटा बैन और ले ली रिटायरमेंट

Updated: Fri, Jan 07 2022 20:58 IST
Image Source: Google

इस समय श्रीलंका क्रिकेट के लिए कुछ भी सही होता हुआ नहीं दिख रहा है। श्रीलंकाई क्रिकेट खिलाड़ी लगातार संन्यास लेते जा रहे हैं और अब इसी कड़ी में एक और खिलाड़ी का नाम जुड़ चुका है। भानुका राजपक्षे के अचानक संन्यास का ऐलान करने के बाद अब एक और खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है।

जी हां, अब श्रीलंका के 30 साल के होनहार क्रिकेटर दानुष्का गुणथिलका (Danushka Gunathilaka) ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, इस बल्लेबाज ने एक हफ्ते पहले ही अपनी रिटायरमें का लेटर बोर्ड को दे दिया था। गुणथिलका ने ये फैसला खेल के छोटे प्रारूप पर ध्यान देने के लिए लिया है।

रिटायरमेंट से पहले गुणथिलका ने श्रीलंका के लिए आठ टेस्ट मैच खेले हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि श्रीलंकाई क्रिकेट ने आज ही (7 दिसंबर) गुणाथिलका, कुसल मेंडिस और निरोशन डिकवेला पर लगाया गया बैन हटाया था। ऐसे में गुणथिलका का ये फैसला सच में हैरान करने वाला है। 

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

इन तीनों खिलाड़ियों पर डरहम में बायो बबल तोड़ने के चलते बैन लगा था। आपको बता दें कि गुणथिलका ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। वहीं, अपने देश के लिए खेले गए आठ टेस्ट मैचों में इस बल्लेबाज ने 299 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें