SL vs WI: श्रीलंका ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए 307 रन, बना ये अनोखा रिकॉर्ड
1 मार्च,नई दिल्ली। श्रीलंका के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे मैच में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 308 रनों का लक्ष्य दिया है। श्रीलंका ने पहली ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई हुई है।
श्रीलंका निर्धारित 50 ओवरों में 307 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसमें कुशल मेंडिस ने सर्वाधिक 55 रन की पारी खेली। इसके साथ ही एक एक अनोखा रिकॉर्ड बन गया।
वनडे इतिहास मे एक मैच में बनाया गया यह तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है, जब टीम का टॉप स्कोरर ने 55 रन बनाए हैं।
वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा जेसन होल्डर ने 2, शेल्डन कॉटरेल, रोस्टन चेस और काइरोन पोलार्ड ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाले।