भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंकन टीम का एलान
नई दिल्ली, 28 जनवरी (CRICKETNMORE) । फरवरी में भारत के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट ने 15 सदस्य टीम का एलान कर दिया है। सिलेक्टर्स ने सबको चौंकाते हुए 36 वर्षीय दिलहारा फर्नांडो को टीम में शामिल किया है। दिनेश चांदीमल टीम की कप्तानी जारी रखेंगे।
फर्नांडो ने श्रीलंका के लिए आखिरी मुकाबला 2012 में खेला था। एंजेलो मैथ्यूज,लसिथ मलिंगा, रंगना हेराथ , नुवान कुलशेखरा और नुवान प्रदीप को चोट के कारण इस सीरीज से आराम दिया गया है। इन बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम की गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए फर्नांडो को टीम में जगह दी गई है।
टीम में दो नए चेहरों असेल गुणरत्ने और कांसु रजिथा को भी सिलेक्टर्स ने मौका दिया है।
टीम इस प्रकार है
दिनेश चांदीमल (कप्तान), तिलकरत्ने दिलशान, सिकुग्गे प्रसन्ना, मिलिंडा श्रीवर्दाना, दनुष्का गुनथिलका, थिसारा परेरा, डसूं शनका, असेल गुणरत्ने, चामरा कपुगेदेरा, दशमंथा चमीरा, दिलहारा फर्नांडो, कांसु रजिथा, बिनुरा फर्नांडो, सचित्रा सेनानायके, जेफरी वन्देरसय ।