साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका टीम की घोषणा, ढाई साल पहले आखिरी टेस्ट खेलने वाला गेंदबाज भी टीम में
South Africa vs Sri Lanka Test 2024: साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। स्पिनर लसिथ एम्बुलडेनिया टीम का हिस्सा हैं, जिन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2022 में खेला था। तेज गेंदबाज कसुन रजिथा को भी टीम में शामिल किया गया है। दोनों खिलाड़ियों को ऑलराउंडर रमेश मेंडिस और बाएं हाथ के स्पिनर जेफ्ररी वेंडरसे की जगह टीम में चुना गया है। रजिथा उस श्रीलंकाई टीम का हिस्सा थे जो 2019 में साउथ अफ्रीका में 2-0 से सीरीज जीती थी।
बल्लेबाजी में पथुम निशांका, दिमुथ करुणारत्ने, ओशादा फर्नांडो और कुसल मेंडिस, दिनेश चांदीमल और सदीरा समरविक्रमा हैं। वहीं ऑलराउंडर में कप्तान धनंजय डी सिल्वा के अलावा कामिंदु मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज और मिलन रत्नायके हैं। तेज गेंदबाजी में विश्वा फर्नोंडो, असिथा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा और रजिथा हैं। वहीं स्पिन गेंदबाजी में प्रभात जयसूर्या, निशान पेइरिस और लसिथ एम्बुलडेनिया हैं।
श्रीलंकाई टीम 22 नवंबर को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होगी। सीरीज का पहला मुकाबला डरबन के किंग्समीड में 27 नवंबर से खेला जाएगा और दूसरा टेस्ट 5 दिसंबर से गक्वेबरहा के जॉर्जेस पार्क में होगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 फाइनल के लिहाज से यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए अहम है। फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में श्रीलंका की टीम तीसरे नंबर औऱ साउथ अफ्रीका पांचवें नंबर पर काबिज है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम
Also Read: Funding To Save Test Cricket
धनंजय डी सिल्वा (कप्तान) पथुम निसांका,दिमुथ करुणारत्ने, दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कुसल मेंडिस, कामिन्दु मेंडिस, ओशादा फर्नांडो, सदीरा समाराविक्रमा, प्रभात जयसूर्या, निशान पेइरिस, लसिथ एम्बुलडेनिया, मिलन रत्नायके, असिथा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा,कसुन राजिथा