एशिया कप से पहले श्रीलंका के लिए बुरी खबर, स्टार खिलाड़ी ने लिया तीनों फॉर्मैट से संन्यास

Updated: Sat, Jul 22 2023 16:13 IST
Image Source: Google

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से पहले श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को एक तगड़ा झटका लग चुका है। अनुभवी प्लेयर लाहिरू थिरिमान्ने ने अचानक से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा करके क्रिकेट फैंस के होश उड़ा दिए हैं। थिरिमान्ने ने एक स्टेटेमेंट जारी करके अपने संन्यास की जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी ये संदेश दिया है कि वो रिटायर हो रहे हैं।

थिरिमान्ने ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर पाना अत्यंत सम्मान की बात है। मेरी 13 साल की यात्रा की अद्भुत यादों और शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आपसे अब दूसरी तरफ मिलते हैं।' 

थिरिमान्ने ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच पिछले साल मार्च में खेला था। थिरिमान्ने के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने श्रीलंका के लिए तीनों फॉर्मैट में मिलाकर कुल 197 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच पिछले साल भारत के खिलाफ खेला था। तभी से वो लंकाई टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

अगर थिरिमान्ने के करियर का ब्रेकआउट करें तो उन्होंने श्रीलंका के लिए 127 वनडे मैच खेले। इन 127 वनडे मैचों में उन्होंने 3194 रन बनाए जिसमें उन्होंने 4 शतक और 21 अर्धशतक भी जड़े। थिरिमान्ने के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने लंकाई टीम के लिए 44 टेस्ट मैच भी खेले जिसमें 44 टेस्ट मैचों की 85 पारियों में उनके बल्ले से 2088 रन निकले। इसके अलावा थिरिमान्ने 26 टी-20 मैचों में भी लंकाई टीम का हिस्सा थे जिसमें उन्होंने 291 रन बनाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें