'चकर' का आरोप झेल चुके मुरलीधरन क्या ऑस्ट्रेलिया की नैय्या पार लगा पाएंगे?

Updated: Tue, Jul 26 2016 00:12 IST

26 जुलाई, कोलंबो (CRICKETNMORE)। आज से शुरू हो रहे श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच पल्लेकल स्टेडियम पर खेला जाएगा।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम 5 साल के बाद श्रीलंका में कोई टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस समय टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर वन पर काबिज है तो वहीं श्रीलंका की टीम टेस्ट रैंकिंग में नंबर सात पर है। 5 साल के बाद श्रीलंका की धरती पर जब ऑस्ट्रेलिया की टीम मैदान पर होगी तो ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। इयान चैपल ने कोहली पर साधा निशाना, कहा कमजोर खिलाड़ी है

इस समय की वर्तमान ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्पिनर नैथन लॉयन बल्लेबाज उस्मान ख़्वाज़ा और तेज गेंदबाज पीटर सिडल ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें ऑस्ट्रेलियाई धरती पर खेलने का अनुभव है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपने एक बयान में कहा है कि एशिया उपमहाद्वीप में खेलना एक बड़ी और मुश्किल चुनौती है। मुरलीधरन के साथ श्रीलंका क्रिकेट ने किया ऐसा सलूक

वैसे आखरी बार साल 2011 में ऑस्ट्रेलियाई टीम माइकल क्लार्क के नेतृत्व में श्रीलंका में खेली थी। साल 2011 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टेस्ट सीरीज में कमाल का खेल दिखाकर 1- 0 से सीरीज जीतने में कामयाबी हासिल करने में सफलता पाई थी।

साल 2015 में श्रीलंका की टीम ने अपने घर में 4 टेस्ट मैचों में हार का स्वाद चखना पड़ा था।  जो एक कैंलेंडर ईयर में किसी टीम के द्वारा में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने का अनचाहा रिकॉर्ड है। श्रीलंका की टीम पाकिस्तान और भारत से साल 2015 में टेस्ट सीरीज हारी हुई है।

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच अबतक 26 टेस्ट मैच हुए हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 17 टेस्ट मैच अपने नाम किए हैं तो वहीं 8 टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं। श्रीलंका की टीम केवल 1 टेस्ट मैच जीतने में सफल रही है।

एक तरफ जहां इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम यह सीरीज 2- 0 से जीतने में कामयाब रहती है तो कंगारू की टीम टेस्ट क्रिकेट में किंग बने रहेगी तो वहीं श्रीलंका की टीम के लिए यह सीरीज बचाए  रखना एक बड़ी चुनौती है।

संभावित ग्यारह –

श्रीलंका: एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), दिनेश चांदीमल, Dimuth करूणारत्ने, कौशल सिल्वा, Kusal Janith परेरा, Kusal मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, Roshen सिल्वा, नुवान प्रदीप, विश्व फर्नांडो, Asitha फर्नांडो, रंगना हेराथ, Dilruwan परेरा, Lakshan Sandakan, सुरंगा लकमल

ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), जैक्सन बर्ड, जो बर्न्स, नाथन कोल्टर नील, जोश हेजलवुड, मोइसेस हेनरिक्स, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, शॉन मार्श, पीटर Nevill, स्टीव ओकीफे, मिशेल स्टार्क, एडम वोग्स डेविड वार्नर

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें