श्रीलंका बनाम भारत, पहला टी-20 - भविष्यवाणी, फैंटेसी XI टिप्स और संभावित प्लेइंग XI
भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज आज(25 जुलाई) से आर प्रेमदासा स्टेडियम पर होगा। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी जहां भारतीय टीम ने शिखर धवन की अगुवाई में इसे 2-1 से अपने नाम किया था।
भारत बनाम श्रीलंका, पहला टी-20: Match Details
- दिनांक - 25 जुलाई, 2021
- समय - रात 8 बजे
- स्थान - आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
श्रीलंका बनाम भारत, पहला टी-20 मैच प्रीव्यू:
श्रीलंका के बल्लेबाजों ने बीते वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और उनसे टी-20 सीरीज में भी कुछ ऐसी ही उम्मीद होगी। मिनोद भानुका, अविष्का फर्नांडो और भानुका राजपक्षे टीम के लिए बल्लेबाजी में अहम होंगे।
गेंदबाजों में उनके लिए वानिंदु हसरंगा उनके लिए किफायती होंगे। वो गेंदबाजी करने के अलावा बल्लेबाजी करने में भी माहिर है। चामिका करुनारत्ने टीम के लिए अंत के ओवरों में तेजी से रन बनाने में माहिर है और वो टीम के लिए बेहतरीन कड़ी साबित होंगे।
भारत की ओर से मैच में शिखर धवन और शॉ ही ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव एक बार फिर रन बनाने की ताक में रहेंगे। ईशान किशन और और संजू सैमसन श्रीलंका के लिए खतरा साबित हो सकते हैं।
अगर इस मैच में भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती खेलते हैं तो उनकी गेंदबाजी भारत के लिए अहम साबित होगी। इसके अलावा तेज गेंदबाजों में दीपक चाहर एक बार फिर शुरू के ओवरों में टीम के लिए विकेट चटकाएंगे।
श्रीलंका बनाम भारत, पहला टी-20 मैच की भविष्यवाणी -
इस मैच में भारत का पलड़ा भारी है क्योंकि टीम में लगभग सभी टी-20 स्पेशलिस्ट खेल रहे हैं।
श्रीलंका बनाम भारत Head To Head-
- कुल मैच - 19
- श्रीलंका - 5
- भारत -13
- नो रिजल्ट - 1
श्रीलंका बनाम भारत संभावित प्लेइंग इलेवन -
श्रीलंका - अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका, भानुका राजपक्षे, धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, दसुन शनाका, वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, इसुरु उदाना, अकिला धनंजय, दुष्मंथा चमीरा
भारत- शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, ईशान किशन (विकेटकीपर), मनीष पांडे/संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, राहुल चाहर/वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल
श्रीलंका बनाम भारत, पहला टी-20 फैंटेसी XI:
- विकेटकीपर - ईशान किशन, मिनोद भानुका
- बल्लेबाज- पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे
- ऑलराउंडर - वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने
- गेंदबाज - दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती*
वरुण चक्रवर्ती की जगह युजवेंद्र चहल को शामिल किया जा सकता है।