श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 19 रन से हराया, 3-0 से किया क्लीन स्विप

Updated: Sat, Nov 07 2015 06:34 IST

7 नवंबर, पाल्लेकेले (CRICKETNMORE)। श्रीलंका और वेस्टइंडीज के सीरीज का तीसरा वनडे मैच पाल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा।


टॉस: श्रीलंका ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला

वेन्यूपाल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (श्रीलंका)

वेस्टइंडीज: मार्लोन सेम्युल्स के नॉट आउट 110 रन की बदौलत वेस्टइंडीज ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज के सामने 9 विकेट पर महज 206 रन बना सकी। मार्लोन सेम्युल्स के अलावा और कई भी वेस्टइंडीज बल्लेबाज गेंदबाज का सामना करने में असमर्थ रहा। श्रीलंका के तरफ से गेंदबाजी में लसिथ मलिंगा, सुरंगा लक्मल, दुशमंथा चमीरा औऱ अजंथा मेंडिस ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

श्रीलंका: 

मैच रिजल्ट:

मैन ऑफ द मैच:


टीमें इस प्रकार हैं:

वेस्ट इंडीज (एकादश).: जॉनसन चार्ल्स, आंद्रे फ्लेचर, डेरेन ब्रावो, जर्मेन ब्लैकवुड, मार्लोन सैमुअल्स, जोनाथन कार्टर, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रेथवेट, सुनील नरेन, रवि रामपाल

श्रीलंका (एकादश) : तिलकरत्ने दिलशान, कुशाल परेरा, लाहिरू थिरिमाने, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), मिलिंडा सिरीवर्दाना, शेहान जयसूर्या, अजंता मेंडिस, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, दशमंथा चमीरा

 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें