मैथ्यूज के प्यार में पड़ा नन्हा बच्चा, लाइव मैच में लोटपोट हुआ श्रीलंकाई क्रिकेटर

Updated: Thu, Dec 02 2021 18:13 IST
Angelo Mathews reaction

Sri Lanka vs West Indies, 2nd Test: एंजेलो मैथ्यूज 2008 से श्रीलंका के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दशक से भी अधिक का समय गुजारने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी हो चुकी है। फिलहाल 34 साल के एंजेलो मैथ्यूज वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में शिरकत करते हुए नजर आ रहे हैं। 

गाले टेस्ट मैच के दौरान मैदान पर उनका स्टारडम देखने को मिला। एंजेलो मैथ्यूज का नन्हा फैन मैदान पर एक बैनर के साथ आया जिसने सारी लाइमलाइट बटोर ली। बैनर में लिखा था, 'अरे '69' तुम कहाँ हो माई लव? मैं तुम्हें देखने के लिए आया हूँ…।' बैनर देखने के बाद मैथ्यूज मैच देखते हुए हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं।

वहीं मैच के बाद एंजेलो मैथ्यूज ने इस बच्चे की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'क्या कोई इससे कह सकता है कि ये कल मैच देखने के लिए आ जाए। मैं इसे Hi कहना चाहता हूं।'

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

बता दें कि मैथ्यूज ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ मौजूदा सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है। शुरुआती टेस्ट की दूसरी पारी में, उन्होंने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 84 गेंदों में नाबाद 69 रनों की पारी खेली थी। जिसमें छह चौके और दो छक्के जड़े थे। हालांकि, दूसरा टेस्ट मैच उनके लिए कुछ खास नहीं रहा और दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 1 तो दूसरी पारी में महज 29 रन पर आउट हो गए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें