3rd T20I: अटापट्टू की 80 रनों की तूफानी पारी से जीती श्रीलंका, लेकिन टीम इंडिया ने 2-1 से जीती सीरीज
Sri Lanka Women vs India Women: कप्तान चमारी अटापट्टू (Chamari Athapaththu) के तूफानी अर्धशतक के दम पर श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने दाम्बुला में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारत को 7 विकेट से हरा दिया। हालांकि भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। भारत के 138 रनों के जवाब में श्रीलंका ने 17 ओवर में 3 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत खराब रही और 37 रन के कुल स्कोर पर 2 विकेट गिर गए। इसके बाद अटापट्टू ने निलाक्षी डी सिल्वा ने तीसरे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की। अटापट्टू ने 48 गेंदों में 14 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 80 रनों की पारी खेली। इसके अलावा डी सिल्वा ने 28 गेंदों में 30 रन बनाए।
भारत के लिए रेनुका सिंह और राधा यादव ने एक-एक विकेट हासिल किया।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा नाबाद 39 रन बनाए। इसके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने 33 रन, वहीं स्मृति मंधाना और सब्भिनेनी मेघना ने 22-22 रन बनाए।