Pakistan T20I Tri-Series: श्रीलंका के बल्लेबाज हुए ढेर, साहिबजादा फरहान ने तगड़ी पारी खेलकर पाकिस्तान को दिलाई 7 विकेट से जीत

Updated: Sat, Nov 22 2025 21:59 IST
Image Source: Google

Pakistan T20I Tri-Series 3rd T20, Pakistan Vs Sri Lanka Highlights: पाकिस्तान टी20 ट्राई सीरीज के मुकाबले में श्रीलंका की बल्लेबजी एक बार फिर बिखर गई और टीम सिर्फ 128 रन तक ही पहुंच पाई, जहां जेनिथ लियानगे (Janith Liyanage) की संघर्षपूर्ण 41* रन की पारी ही एकमात्र सकारात्मक बात रही। जवाब में पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan) तूफान बनकर टूटे और नाबाद 80 रन ठोककर मैच को एकतरफा बना दिया, जिसके चलते पाकिस्तान ने 15.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर श्रीलंका को लगातार दूसरी हार दी।

शनिवार (22 नवंबर) को खेले गए पाकिस्तान टी20 ट्राई नेशन सीरीज के तीसरे मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला तो कर लिया, लेकिन शुरुआत से ही हालात बिगड़ते चले गए। पथुम निसांका 17 और कामिल मिशारा 22 रन जोड़कर वापसी चले गए। कुसल मेंडिस तो सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए और पावरप्ले में ही टीम दबाव में आ गई।

मिडल ऑर्डर में थोड़ी उम्मीद कुसल परेरा से थी, लेकिन वे भी 25 रन बनाकर ज्यादा देर टिक नहीं सके। दूसरी ओर जेनिथ लियानगे एक छोर पर खड़े रहे और 38 गेंदों में नाबाद 41 रन की जिम्मेदार पारी खेली। बाकी सभी बल्लेबाज लगातार आते-जाते रहे, जिसका असर स्कोरबोर्ड पर साफ दिखा और श्रीलंका 20 ओवर में सिर्फ 128/7 का ही स्कोर बना सकी।

पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद नवाज़ सबसे सफल रहे और 3 विकेट अपने नाम किए। सलमान मिर्जा, फहीम अशरफ और अबरार अहमद ने भी 1-1 विकेट लिया।

129 रन के आसान लक्ष्य का पीछा पाकिस्तान ने बिना किसी हड़बड़ी के किया। हां, शुरुआत में सैम अयूब (20) और बाबर आज़म (16) ज्यादा देर नहीं टिक सके और कप्तान सलमान आगा तो गोल्डन डक पर आउट हुए। लेकिन एक छोर पर साहिबजादा फरहान खड़े रहे और शानदार अंदाज में पारी को संभाल लिया।

फरहान ने 45 गेंदों में नाबाद 80 रन ठोकते हुए 6 चौके और 5 छक्के जमाए और 15.3 ओवर में ही पाकिस्तान को आराम से जीत दिला दी।

श्रीलंका के लिए इस पारी में दुष्मंथा चमीरा ने 2 और कप्तान दासुन शनाका ने 1 विकेट लिया, लेकिन ये प्रयास जीत के लिए काफी नहीं थे।

Also Read: LIVE Cricket Score

कुल मिलाकर नतीजा यह रहा पाकिस्तान ने 7 विकेट से मैच जीतकर 27 गेंदें बाकी रहते 4 अंक जुटाए और प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया। वहीं श्रीलंका को लगातार दूसरी हार मिली, जो टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले उनकी तैयारियों के लिए बड़ा अलार्म है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें