पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुआ श्रीलंकाई टीम का यह तेज गेंदबाज

Updated: Wed, Dec 18 2019 10:37 IST
twitter

18 दिसंबर। श्रीलंका के तेज गेंदबाज कासुन रजिता हेमस्ट्रिंग चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ गुरुवार से शुरु हो रहे दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। रजिता को रावलपिंडी टेस्ट के दौरान पांचवें दिन चोट लग गई थी और फिर इसके बाद वह केवल छह ओवर ही गेंदबाजी कर पाए थे।

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, टीम मैनेजर और मुख्य चयनकर्ता अशंता डे मेल ने कहा है कि रजिता की जगह अभी किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया गया है।

रजिता से पहले सुरंगा लकमल पहले ही सीरीज ये बाहर हो चुके हैं। रजिता के बाहर होने से श्रीलंका को अब लाहिरू कुमारा और विश्वा फर्नाडो के साथ ही दूसरे टेस्ट मैच में उतरना होगा।

दोनों टीमों के बीच रावलपिंडी में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। पाकिस्तान ने कराची में अब तक 41 टेस्ट मैचों में अब तक 21 मैख् जीते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें