श्रीलंका के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल ने भारतीय बल्लेबाजों को उन्हीं के घर में नानी याद दिला दी, शर्मनाक

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

कोलकाता, 16 नवंबर | भारत और श्रीलंका के बीच गुरुवार से ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शुरू हुए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन पहले बारिश ने खेल बिगाड़ा और फिर खराब रोशनी के कारण दिन का खेल जल्दी खत्म कर दिया गया। हालांकि बारिश के अलावा मेजबान टीम को श्रीलंका के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल ने खासा परेशान किया। भारत ने दिन का अंत तीन विकेट के नुकसान पर 17 रनों के साथ किया। यह तीनों विकेट लकमल ने छह ओवरों में बिना कोई रन दिए लिए हैं। लाइव स्कोर

इससे पहले दिन का पहला सत्र बारिश की भेंट चढ़ गया। दूसरे सत्र की शुरुआत में टॉस हुआ लेकिन इसके बाद भी बारिश आती-जाती रही और मैच बीच-बीच में रूकता रहा।  भारत ने लोकेश राहुल (0), शिखर धवन (8), कप्तान विराट कोहली (0) के रूप में तीन अहम विकेट खो दिए हैं। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप  

स्टम्प्स तक चेतेश्वर पुजारा आठ रन बनाकर नाबाद हैं जबकि उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने अभी खाता नहीं खोला।

श्रीलंका के तेज गेंदबाज  सुरंगा लकमल ने तो भारत के बल्लेबाजों को उनके ही घर में फंसा - फंसाकर पवेलियन भेजा। आपको बता दें  सुरंगा लकमल ने आज 6 ओवर की गेंदबाजी की और 6 ओवर मेडन रहते हुए 3 भारतीय विश्वप्रसिद्ध बल्लेबाजों को नानी याद दिलाई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें