सनथ जयसूर्या के नेतृत्व वाली श्रीलंका क्रिकेट चयन पैनल ने दिया इस्तीफा BREAKING
29 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE)। श्रीलंका की राष्ट्रीय टीम के चयन समीति पद के अध्यक्ष सनथ जयसूर्या ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। भारत के खिलाफ खराब परफॉर्मेंस के बाद सनथ जयसूर्या ने यह फैसला लिया। श्रीलंका बोर्ड के उपाध्यक्ष मोहन डी सिल्वा ने इस खबर की पूष्टी की है।
क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS
ईएसपीएन के रिपोर्ट के अनुसार जयसूर्या के इस इस्तीफे के साथ - साथ वर्तमान की चयनसमीति के बाकी सदस्य भी अपने पद से अलग हो गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता सनथ जयसूर्या के साथ समिति के सदस्य रणजीत मदुरिसिंगे, रोमेश कालुविथराणा, असांका गुरुसिंघ और एरिक उपासंथा ने इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है।
गौरतलब है कि इस समय श्रीलंकाई टीम का परफॉर्मेंस बेहद ही खराब रहा है। खासकर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज में श्रीलंका की उनके ही घर पर बुरी तरह से हार हुई है। ऐसे में श्रीलंकाई बोर्ड में अपने टीम के खराब परफॉर्मेंस को लेकर खलबली मच गई है।
क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS