श्रीलंका के तेज गेंदबाज इसुरु उडाना ने बांधे कोहली की तारीफों के पुल, कही हैरान कर देने वाली बात

Updated: Fri, Jan 15 2021 16:51 IST
Isuru Udana (Image Source: Google)

श्रीलंका के तेज गेंदबाद इसुरु उडाना का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली इस समय सीमित ओवरों में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।

उडाना ने कहा, "मुझे लगता है कि विराट कोहली सीमित ओवरों के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के लिए मैं मिशेल स्टार्क का नाम लूंगा। सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ी के लिए मैं रवींद्र जडेजा को चुनूंगा।"

श्रीलंका का यह तेज गेंदबाज अबू धाबी टी-10 लीग में बांग्ला टाइगर्स के लिए खेलेगा। उनकी टीम जब 28 जनवरी को शेख जाएद क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेलेगी तो उडाना का सामना क्रिस गेल से होगा।

उडाना ने कहा कि गेल के खिलाफ प्लान को लागू करना अहम है।

उन्होंने कहा, "आप जब भी यूनिवर्स बॉस का सामना करते हैं तो आपको अपने प्लान को काफी अच्छे से लागू करना होता है। इसलिए मैं अपने प्लान के बारे में सोच रहा हूं और मैं अपने प्लान को अच्छे से लागू करना चाहता हूं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें