आखिर दिमुथ करुनारत्ने के रिव्यू लेने के बाद थर्ड अंपायर रॉड टकर ने क्यों बनाया उनका मजाक VIDEO
29 जुलाई, गॉल (CRICKETNMORE)। गॉल टेस्ट मैच में भारत ने श्रीलंका को 304 रन से बुरी तरह से हरा दिया। गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी किसी भी डिपार्टमेंट में श्रीलंकाई टीम भारत से पार नहीं पाई। स्कोरकार्ड
हालांकि भारत ने यह मैच आसानी से जीत लिया लेकिन इस मैच में कई ऐसे वाकये हुए जिससे जानकर आपकी हंसी नहीं रूकेगी। ऐसा ही एक वाकया घटित हुए पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब श्रीलंकाई बल्लेबाज दिमुथ करुनारत्ने ने बिना कुछ सोचे समझे DRS ले लिया था।
ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स
आगे देखें वीडिया आखिर दिमुथ करुनारत्ने के रिव्यू लेने के बाद थर्ड अंपायर रॉड टकर ने क्यों बनाया उनका मजाक VIDEO►
हुआ ये कि श्रीलंका की टीम की पहली पारी के दूसरे ओवर में उमेश यादव गेंदबाजी कर रहे थे तभी उमेश यादव की एक गेंद को खेलने से दिमुथ करुनारत्ने चुक गए और पैड पर जा लगी। उमेश यादव ने एलबीडब्लू की अपील की और अंपायर ने दिमुथ करुनारत्ने को आउट करार दे दिया। लेकिन इसके बाद दिमुथ करुनारत्ने ने अपने साथी खिलाड़ी से सोच विचार करने के बाद डीआरएस की मांग की।
फील्डर अंपायर ने टीवी अंपायर के पास दिमुथ करुनारत्ने के विकेट का रिव्यू करने के लिए भेजा। जब थर्ड अंपायर रॉड टकर दिमुथ करुनारत्ने के विकेट का रिव्यू कर रहे थे तो टीवी पर यह साफ पता चल रहा था कि गेंद मीडिल पर पड़कर सीधे स्टंप पर लग रही है। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स
इस दौरान थर्ड अंपायर रॉड टकर ने दिमुथ करुनारत्ने का मजाक बनाते हुए फील्ड अंपायर से कहा कि दिमुथ करुनारत्ने का यह रिव्यू लेना बिल्कुल ही अच्छा नहीं था। थर्ड अंपायर रॉड टकर के द्वारा कहे ये शब्द टीवी दर्शकों को सुनाई दे रही थी। जैसे ही थर्ड अंपायर रॉड टकर की बातचीत सुनाई पड़ी तो टीवी पर टेस्ट मैच देख रहे क्रिकेट प्रशंसक हंसे बिना नहीं रह सके।
वीडियो