श्रीलंका क्रिकेट टीम का ये खिलाड़ी हेरोइन रखने के लिए हुआ गिरफ्तार,डेब्यू पर ली थी हैट्रिक 

Updated: Tue, May 26 2020 14:39 IST
Twitter

कोलंबो, 26 मई| श्रीलंकाई तेज गेंदबाज शेहान मदुशनका को ड्रग्स रखने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। सिलोन टूडे न्यूजपेपर्स की रिपोर्ट के अनुसार, मदुशनका को पनाला शहर में उस समय हिरासत में लिया गया था जब वे दो ग्राम से अधिक हेरोइन लेकर जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें उस समय रोका जब वह लॉकडाउन के दौरान गाड़ी चला रहे थे। उनके साथ गाड़ी में एक और व्यक्ति था।

युवा तेज गेंदबाज को शनिवार को हिरासत में लिया गया था और अब उन्हें मजिस्ट्रेट ने दो सप्ताह के लिए हिरासत में भेज दिया है।

25 साल के मदुशनका ने उस समय सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने जनवरी 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने डेब्यू वनडे मैच में हैट्रिक ली थी।

मदुशनका ने मशरफे मुर्तजा, रूबेल हुसैन और महमुदूल्लाह को लगातार गेंदों पर आउट कर हैट्रिक लेते हुए इतिहास रचा था। उन्होंने उसी दौरे पर दो टी 20 मैच भी खेला था।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें