पाकिस्तान टेस्ट सीरीज से पहले श्रीलंका को झटका,ये खिलाड़ी डेंगू के कारण हुआ बाहर
कोलंबो, 9 दिसम्बर | पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले ही श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है क्योंकि उसके तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल डेंगू के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट श्रीलंका (एसएलसी) ने उनके स्थान पर आशिता फार्नाडो को टीम में जगह दी है।
लकमल बीते कुछ वर्षो से टेस्ट में श्रीलंकाई तेज गेंदबाजी का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने अभी तक खेले 59 टेस्ट मैचों में 141 विकेट लिए हैं। वह इस समय दक्षिण एशियाई खेलों में श्रीलंकाई टीम के लिए खेल रहे हैं।
सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी के क्रिकेट स्टेडियम में 11 दिसंबर से शुरू होगा जबकि दूसरा मैच 19 दिसंबर को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
श्रीलंका के साथ सीरीज के साथ ही पाकिस्तान अपने देश में टेस्ट क्रिकेट को 10 साल बाद वापस लेकर आ रहा है। 2009 में इसी श्रीलंकाई टीम के पाकिस्तान दौरे पर आतंकी हमले के चलते श्रीलंका ने दौरा बीच में छोड़ दिया था। तब से पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट नहीं खेली गई है।