श्रीलंकाई महिला क्रिकेटरों ने लगाया बोर्ड अधिकारियों पर यौन शोषण का आरोप

Updated: Tue, Feb 10 2015 17:05 IST

कोलंबो, 29 अक्टूबर (हि.स.) । श्रीलंका की महिला क्रिकेटरों ने यहां राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए अधिकारियों से लेकर चयनकर्ताओं तक कई लोगों द्वारा शारीरिक संबंध बनाने की मांग करने का गंभीर आरोप लगाया है । इस खबर के चर्चा में आते ही श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने तत्काल जांच के आदेश दिये है ।

श्रीलंका की महिला क्रिकेटरों ने आलाअधिकारियों से लेकर कई चयनकर्ताओं पर आरोप लगाया है कि उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने या अपनी जगह बनाए रखने के लिए शारीरिक संबंध बनाने संबंधी मांगों का सामना करना पड़ रहा है । इस संबंध में उन्होंने कई अधिकारियों और चयनकर्ताओं के नाम भी बताए हैं। जिसे अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है।

एसएलसी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए नामित लोगों पर तत्‍काल जांच कराने के लिए आदेश दे दिया है । जांच श्रीलंकाई पुरुष टीम के मुख्य चयनकर्ता सनथ जयसूर्या, बोर्ड के सचिव निशांत रणतुंगा और सह सचिव हिरांत परेरा को सौंपी गई है। जांच टीम महिला क्रिकेटरों और टीम मैनेजमेंट से बात करेगी। शुक्रवार को होने वाली बोर्ड की बैठक में भी यह मुद्दा उठ सकता है । इस बैठक में महिला क्रिकेट टीम के मैनेजर और चयन समिति के मैनेजर को भी बुलाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें