CPL 2019: क्रिस गेल का धमाकेदार शतक गया बेकार,एविन लुईस की तूफानी पारी से सैंट किट्स को मिली पहली जीत,

Updated: Wed, Sep 11 2019 13:33 IST
Chris Gayle (CPL Via Getty Images)

11 सितंबर,नई दिल्ली: एविन लुईस और डेवोन थॉमस की तूफानी पारियों की बदौलस सैंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स ने वॉर्नर पार्क में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2019 के सातवें मुकाबले में जमैका तलावाहस को 4 विकेट से हरा दिया। इस सीजन में सैंट किट्स की यह पहली जीत है। लुईस को उनके तूफानी अर्धशतक के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। 

 

जमैका के 241 रनों के जवाब में सैंट किट्स की टीम ने 18.5 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 242 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। सीपीएल के इतिहास में यह किसी भी टीम द्वारा हासिल किया गया जीत का सबसे बड़ा लक्ष्य और सबसे बड़ा स्कोर है।

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी जमैका की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए। दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंदों में सात चौकों और 10 छक्कों की मदद से 116 रन की पारी खेली। वहीं चैडविक वॉल्टन ने 36 गेंदों में 3 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 73 रन बनाए। 

सैंट किट्स के लिए फैबियन एलन और अल्जारी जोसेफ ने अपने खाते में 2-2 विकेट डाले। 

जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सैंट किट्स की टीम की शुरुआत शानदार रही। डेवोन थॉमस औऱ एविन लुईस की जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर में 85 रनों की साझेदारी की। थॉमस ने 40 गेंदों में 8 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से 71 रन, वहीं लुईस ने 18 गेंदों में 3 चौकों औऱ 6 छक्कों की मदद से 53 रन की तूफानी पारी खेली। लुईस ने 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया,जो सीपीएल के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक है। 

 इसके अलावा लॉरी इवांस ने 20 गेंदों में 41 रन और फैबियन एलन ने 15 गेदों में नाबाद 37 रन की पारी खेलकर टीम को जीत का लक्ष्य हासिल कराया। 

जमैका के लिए ओशेन थॉमस ने 53 रन देकर 4 विकेट औऱ आंद्रे रसेल ने 54 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। 

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें