आस्ट्रेलिया से डर नहीं है: टेलर

Updated: Sat, Apr 02 2016 20:09 IST

कोलकाता, 2 अप्रैल | वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान स्टफानी टेलर ने शनिवार को कहा है कि उनकी टीम आस्ट्रेलिया से डरी हुई नहीं है। वेस्टइंडीज को आस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में टी-20 विश्व कप का फाइनल खेलना है। आस्ट्रेलिया जहां तीन बार विश्व कप अपने नाम कर चुकी है तो वहीं वेस्टइंडीज पहली बार फाइनल खेलेगी।

टेलर ने मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हम आस्ट्रेलिया से डरे हुए नहीं हैं। वह तीन बार विश्व कप जीत चुकी है। हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है। हम मैदान पर सकारात्मक सोच के साथ उतरेंगे। हम निश्चित ही इस मौके को भुनाना चाहेंगे और विश्व कप जीतना चाहेंगे।"

अभी तक अपने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाली टेलर ने कहा, "हम काफी उत्साहित हैं। यह हमारे लिए पहला फाइनल है। हमें सिर्फ शांत और दबाव मुक्त रहना होगा और मैदान पर खेलना होगा।"

टेलर ने कहा कि फाइनल में जगह बनाना सपने के सच होने जैसा है। उन्होंने कहा, "यह हमारे लिए काफी मायने रखता है। शब्दों में इसे बयां करना मुश्किल है। हम पहले कभी फाइनल में नहीं खेले। हमारे लिए यहां तक पहुंचना सपने के सच होने जैसा है।"

टेलर ने कहा कि अगर वह रविवार को होने वाला फाइनल जीत जाती हैं तो वह झूम कर डांस करेंगी। उन्होंने कहा, "हम निश्चित ही चैम्पियन डांस करेंगे। ड्वान ब्रावो ने हमसे कहा था कि हमने अच्छा डांस नहीं किया था। हम कल (रविवार) को खूब डांस करेंगे।"

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें