एमसीए प्रायोजन करार से हटा स्टार इंडिया

Updated: Fri, Jan 08 2021 11:35 IST

मुम्बई, 17 सितम्बर (हि.स.) । मीडिया समूह स्टार इंडिया ने मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) प्रायोजन करार से हटने का फैसला किया है। संघ को भेजे गये ईमेल में स्टार इंडिया के अध्यक्ष नितिन कुकरेजा ने कहा, ‘‘हमें बहुत निराशा हो रही है कि स्टार के एमसीए के प्रायोजन का बिना किसी कारण के प्रतिकूल प्रचार किया गया है। यह तो तब है जब एमसीए ने स्टार को प्रायोजन के लिये संपर्क किया था।"
उन्होंने कहा, ‘‘हमने प्रस्ताव स्वीकार लिया था। लेकिन स्टार के प्रायोजन के इर्द गिर्द हुए विवाद को देखते हुए हमें लगता है कि प्रायोजन चर्चा से हटना ही सर्वश्रेष्ठ होगा।" मीडिया रिपोर्टों के अनुसार कुछ सदस्य कुछ धाराओं और करार की राशि से खुश नहीं थे। स्टार ने एमसीए के हैरिस एंड जाइल्स शील्ड समेत आठ टूर्नामेंटों के प्रायोजन के लिये 1–5 करोड़़ रुपये की पेशकश की थी। एमसीए पिछले दो वर्षों से प्रायोजक की तलाश में जुटा था।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें