VIDEO: स्टार्क हुए साल्ट अटैक का शिकार, तीसरे ओवर में उड़ाया स्टार्क का होश,उड़ा दिए 30 रन!
धुआंधार शुरुआत के लिए फिल साल्ट ने कमाल कर दिया। तीसरे ओवर में मिचेल स्टार्क जैसे दिग्गज गेंदबाज़ को उन्होंने बुरी तरह निशाने पर लिया। छक्कों-चौकों की बारिश करते हुए साल्ट ने इस ओवर में अकेले दम पर 30 रन कूट दिए। पावरप्ले में आए इस तूफान ने दिल्ली के गेंदबाज़ों को चौंका दिया और आरसीबी की पारी को जबरदस्त रफ्तार दी।
आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में चिन्नास्वामी की पिच पर फिल साल्ट ने शुरुआत में ही आग लगा दी। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला किया, लेकिन आरसीबी के ओपनर साल्ट ने आते ही मोर्चा संभाल लिया।
फॉर्म से बाहर चल रहे फिल साल्ट ने इस बार महज़ 17 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 37 रन ठोक डाले। असली शो तो तब शुरू हुआ जब तीसरे ओवर में मिचेल स्टार्क बॉलिंग पर आए।
इस ओवर में साल्ट ने स्टार्क की जमकर धुनाई की –
साल्ट ने मिचेल स्टार्क के तीसरे ओवर में ऐसी धुनाई की कि खुद स्टार्क भी हैरान रह गए। ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ते हुए साल्ट ने इरादे साफ कर दिए। इसके बाद लगातार दो चौके ठोक दिए। चौथी गेंद नो बॉल थी, जिस पर एक और चौका निकल गया। फिर फ्री हिट पर साल्ट ने जोरदार छक्का उड़ाया और आखिरी गेंद पर भी चौका ठोक दिया। इस तरह एक ही ओवर में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से कुल 30 रन लूट लिए गए – चिन्नास्वामी का माहौल एकदम खौल उठा।
यहां देखिए VIDEO:
लेकिन जैसे ही साल्ट तूफान बनने ही वाले थे, एक छोटी सी मिस कम्युनिकेशन ने उनकी पारी पर ब्रेक लगा दी। चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर विराट कोहली के साथ एक ग़लत कॉल हो गई और साल्ट रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। उनके आउट होते ही चिन्नास्वामी में सन्नाटा छा गया।
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू
फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल
इम्पैक्ट: सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह
दिल्ली कैपिटल्स
फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार
इम्पैक्ट: अभिषेक पोरेल, दर्शन नलकंडे, करुण नायर, समीर रिज़वी, डोनोवन फरेरा