वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम का तीसरा मैच न्यूजीलैंड से, जानिए कब और कहां होगा मैच, दिलचस्प आंकड़े
22 मई। वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम का तीसरा मैच न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ 13 जून को ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में होगा। मैच का प्रसारण भारत में दोपहर 3 बजे से होगा।
ऐसे में आइए जानते हैं इस मैदान पर कैसा रहा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड।►
भारत के मैच इस मैदान पर
साल 1974 से लेकर 2019 के बीच इस मैदान पर वनडे में भारतीय टीम ने 6 मैच खेले हैं जिसमें 3 मैच में जीत हासिल हुई है।
न्यूजीलैंड के मैच इस मैदान पर
साल 1974 से लेकर 2019 के बीच इस मैदान पर वनडे में 7 मैच खेले हैं जिसमें 2 मैच में जीत हासिल हुई है।
ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम के मैदान का इतिहास►
ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम के मैदान का इतिहास
ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में पहला वनडे मैच 31 अगस्त 1974 को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया था । ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम के मैदान का इतिहास भी काफी पुराना है।
इस मैदान का निर्माण 1841 में हुआ था। इस मैदान की दर्शक क्षमता कुल 15,350 से लेकर 17,000 तक है। इस मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे में केवल एक मैच खेला गया है।
12 जून 1999 को भारत और ऩ्यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को 5 विकेट से पटखनी दी थी।
सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट इस मैदान पर
इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स ने इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 171 रन बनाए हैं जो उन्होंने साल 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाए थे।
भारत बनाम न्यूजीलैंड (वर्ल्ड कप में)►
भारत बनाम न्यूजीलैंड (वर्ल्ड कप में