सेंट लूसिया जॉक्स VS बारबाडोस ट्रिडेंट्स के मैच में बन सकते हैं 4 रिकॉर्ड, राशिद-नबी की अफगानी जोड़ी इतिहास रचने के करीब

Updated: Thu, Aug 20 2020 19:19 IST
Rashid Khan and Mohammad Nabi (Google Search)

आज सीपीएल का पांचवां मुकाबला सेंट लूसिया जॉक्स और बारबाडोस ट्रिडेंट्स की बीच ब्रायन लारा स्टेडियम में भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे से खेला जायगा। एक तरफ जहां बारबाडोस की टीम अपना पहला मुकाबला 6 रनों से जीत के आयी है तो वहीं सेंट लूसिया जॉक्स को 5 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा है। आज के मैच में दोनों ही टीम के कुछ खिलाड़ियों की नजर कुछ रिकॉर्ड बनाने पर होगी। ऐसे में आइये आज जानते है इस मैच में बनने वाले कुछ रिकॉर्ड्स के बारे में।

ऐसा करने वाले पहले अफगानी क्रिकेटर बनेंगे नबी

सेंट लूसिया जॉक्स की तरफ से खेलने वाले मोहम्मद नबी आज 36 रन बनाते ही अपने टी20 करियर में 4000 रन पूरे कर लेंगे। वो टी-20 में 4000 रन बनाने वाले अफगानिस्तान के पहले क्रिकेटर बनेंगे। नबी के नाम अभी 259 मैचों में 3964 रन दर्ज है।


आंद्रे फ्लेचर लगाएंगे छक्कों का दोहरा शतक

ओपनर आंद्रे फ्लेचर के नाम टी-20 में 195 छक्के दर्ज है और आज अगर वो 5 छक्के लगा देते है तो टी-20 में उनके 200 छक्के पूरे हो जाएंगे। उन्होंने अभी तक कुल 186 टी-20 मैचों में हिस्सा लिया है।


राशिद खान करेंगे ये अद्भुत कारनामा

बारबाडोस ट्रिडेंट्स के तरफ से खेलने वाले राशिद खान आज के मैच में 2 विकेट हासिल करते ही अपने टी-20 करियर में 300 विकेट हासिल कर लेंगे। राशिद खान के नाम 212 मैचों में 298 विकेट दर्ज है और आज 2 विकेट लेने के साथ ही वो अफगानिस्तान के तरफ से टी-20 में 300 विकेट  चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे।


डैरेन सैमी और केसरिक विलियम्स के बीच आगे निकलने की होड़

डैरेन सैमी और तेज गेंदबाज केसरिक विलयम्स ने  सेंट लूसिया जॉक्स के लिए 23-23 विकेट हासिल किए है। इन दोनों के बीच विकेटों के मामले में ऑफ स्पिनर शेन शीलिंगफोर्ड से आगे निकलने की होड़ होगी। शीलिंगफोर्ड के जॉक्स के लिए 25 विकेट चटकाए है। अगर सैमी या केसरिक विलियम्स में से कोई भी गेंदबाज 3 विकेट चटका लेते है तो वह सेंट लूसिया जॉक्स की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजो की लिस्ट में पहले पायदान पर आ जाएंगे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें