Champions Trophy 2025 Final: विराट कोहली-रोहित शर्मा रच सकते हैं इतिहास, भारत-न्यूजीलैंड मैच में लग सकती है रिकॉर्ड्स की झड़ी

India vs New Zealand Final Champions Trophy 2025: भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच रविवार (9 मार्च) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस खिताबी मुकाबले में कई रिकॉर्ड बन सकते हैं, आइए जानते हैं।
संगाकारा को पछाड़ सकते हैं कोहली
विराट कोहली ने अभी तक 301 वनडे मैच की 289 पारियों में 14I80 रन बनाए हैं। अगर वह 55 रन बना लेते हैं तो वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कुमार संगाकारा को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। जिनके नाम 404 मैच की 380 पारियों में 14234 रन दर्ज हैं।
रोहित शर्मा के 350 छक्के
रोहित अगर इस मैच में 9 छक्के जड़ लेते हैं तो वनडे में 350 छक्के जड़ने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन जाएंगे। रोहित शर्मा ने अभी तक 272 वनडे मैच की 264 पारियों में 341 छक्के जड़े हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर शाहीद अफरीदी हैं, जिन्होंने 398 मैच की 369 पारियों में 351 छक्के जड़े हैं।
विलियमसन के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका
विलियमसन अगर 123 रन बना लेते हैं तो वनडे में न्य़ूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में मार्टिन गुप्टिल को पछाड़कर तीसरे नंबर पर आ जाएंगे। विलियमसन ने 172 मैच की 164 पारियों में 7224 रन बनाए हैं, वहीं गुप्टिल के नाम 198 मैच की 195 पारियों में 7346 रन बनाए हैं।
एक एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट
Also Read: Funding To Save Test Cricket
मैट हेनरी अगर 4 विकेट हासिल कर लेते हैं तो एक चैंपियंस ट्रॉफी एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। हेनरी ने अभी तक चार मुकाबलों में 10 विकेट हासिल किए हैं। फिलहाल यह रिकॉर्ड हसन अली और जेरोम टेलर के नाम दर्ज हैं. उनके नाम एक एडिशन में 13-13 विकेट लेने का कारनामा दर्ज है।