कोहली से भी आगे निकला यह भारतीय बल्लेबाज, केवल 209 पारियों में कर ली सचिन की भी बराबरी

Updated: Fri, Nov 25 2016 18:08 IST

25 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिए हैं। हैदराबाद के लिए खेलने वाले सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने ऐसा कारनामा 209 पारियों में कर दिखाया है। रणजी ट्रॉफी 2016 में छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेलते हुए एस बद्रीनाथ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ये मुकाम हासिल कर लिया। आपको बता दें कि भारत के तरफ से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1000 रन बनानें वाले 47वें बल्लेबाज बन गए हैं। सचिन के बाद अब कोहली सर डॉन ब्रेडमैन के इस रिकॉर्ड को तोड़ेगें..

इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेजी से 1000 रन बनानें के मामले में बद्रीनाथ 8वें बल्लेबाज भी बन गए हैं। इस मामले में सबसे पहले नंबर पर अजय शर्मा है  जिन्होंने 160 पारियों में 1000 रन अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पूरे किए हैं। तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम ने तैयार किया “कोहली को आउट करो” रणनीति

भारत के महान सचिन तेंदुलकर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 195 पारी में 10000 रन पूरे किए थे तो वहीं राहुल द्रविड़ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 208 पारियों में ऐसा मुकाम हासिल किया था। झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

यहां देखिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेजी से 10000 रन बनानें वाले बल्लेबाज..

बल्लेबाज  पारी
अजय शर्मा 160
विजय मर्चेट 171
विजय हजारे 183
वीवीएस लक्ष्मण 194
सचिन तेंदुलकर 195
गोतम गंभीर 204
राहुल द्रविड़ 208
ऋषिकेश कानिटकर 209
सुब्रमण्यम बद्रीनाथ 209
विक्रम राठौर 210

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें