Stats: विराट कोहली या स्टीव स्मिथ, इन 4 खिलाड़ियों के नाम हैं IND vs AUS टेस्ट में सबसे ज्यादा रन

Updated: Wed, Feb 01 2023 12:33 IST
Virat Kohli and Steve Smith

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच 9 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। इससे पहले आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 4 खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाएं हैं। इस लिस्ट में हमने सिर्फ एक्टिव प्लेयर को शामिल किया है।

4. डेविड वॉर्नर (David Warner)

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में चौथे पायदान पर काबिज हैं। वॉर्नर ने अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मुकाबलों में कुल 1148 रन ठोके हैं। वॉर्नर ने भारत के खिलाफ अब तक कुल 18 मुकाबलों खेले हैं जिसके दौरान वॉर्नर के बैट से 4 सेंचुरी और 3 हाफ सेंचुरी निकली है।

3. विराट कोहली (Virat Kohli)

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर आते हैं। विराट के बैट से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक टेस्ट सीरीज में कुल 1682 रन निकले हैं। कोहली, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 20 मुकाबलों में खेले चुके हैं जिसके दौरान उन्होंने 48.05 की औसत से रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 5 अर्धशतक ठोके हैं। 

2. स्टीव स्मिथ (Steve Smith)

रनों का अंबार लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर काबिज हैं। स्मिथ का बल्ले भारत के खिलाफ खूब हल्ला करता है। वह अब तक इंडियन टीम के खिलाफ 14 टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं, जिसके दौरान उन्होंने 72.58 की औसत से 1742 रन ठोके हैं। इसी बीच उन्होंने 8 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं।

1. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)

भारतीय टेस्ट टीम की दीवार यानी चेतेश्वर पुजारा भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। पुजारा ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुल 1893 रन बनाए हैं। पुजारा ऑस्ट्रेलियाई बॉलिंग अटैक के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अब तक 5 शतक और 10 अर्धशतक ठोक चुके हैं। पुजारा की औसत ऑस्ट्रेलिया के सामने 54.08 की रहती है और वह येलो ऑर्मी के सामने दोहरा शतक भी ठोक चुके हैं। 

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

बता दें कि यह सभी आंकडे़ं साल 2010 के बाद के हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें