17 दिसंबर, चेन्नई (CRICKETNMORE)। चेन्नई टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी 477 रन पर आउट हो गई। इंग्लैंड के तरफ से मोईन अली ने 146 रन की पारी खेली तो साथ ही निचली क्रम के बल्लेबाज आदिल रशीद 60 और लियाम डावसन 66 ने कमाल की पारी खेलकर स्कोर को 450 के पार ले जाने में अहम भूमिका निभाई। भारत के तरफ से रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट, अश्विन 1, अमित मिश्रा 1 और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और उमेश यादव को 2- 2 विकेट मिला।
क्रिकेटर मनदीप सिंह की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें
भारत की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 60 रन बना लिए हैं। भारत के तरफ से केएल राहुल और पार्थिव पटेल ने पारी की शुरुआत की। मुरली विजय चोटिल होने के कारण ओपनिंग बल्लेबाजी नहीं कर सके। पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों ने कोहली एंड कंपनी की कमर कोड़ दी जिसके कारण भारत के गेंदबाजों से लेकर भारत के फील्डर भी पूरी तरह से चरमरा गई।
यहां तक की एक बार को कोहली से मैदान पर ना चाहते हुए ऐसी गलती भी हुई जो काफी दर्दनाक हो सकता था। हुआ ये कि 128 वें ओवर के दौरान अमित मिश्रा की एक गेंद को आदिल रशीद ने शॉट गली में खेला जहां कोहली गेंद को पकड़ने के लिए दौड़ पड़े।
लेकिन जब कोहली ने थ्रो फेंका तो गेंद लियाम डावसन के पास चली गई। वो तो भला हो लियाम डावसन का उन्होंने गेंद को देखते ही अपना सर गेंद की दिशा से हटा दिया। कोहली के थ्रो से एक बड़ा हादसा टल गया। बाद में कोहली ने लियाम डावसन से माफी भी मांगी..
देखिए कोहली के गुस्से से घायल होने से बचे लियाम डावसन, कोहली को मांगनी पड़ी माफी..
#INDvENG this is what people do if they don't get result as they want... pic.twitter.com/nYpufXhino
— vishal bhagat (@vbhagat123) December 17, 2016