भारतीय गेंदबाजों की प्रतिभा ने विरोधी टीमों को हैरान कर दिया-श्रीनाथ

Updated: Wed, Feb 25 2015 05:46 IST

नई दिल्ली, 25 फरवरी (Cricketnmore.) भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने विश्वकप में भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय गेंदबाजों की प्रतिभा से अधिक रणनीति को अंजाम तक पहुंचाने की प्रक्रिया ने विरोधी टीमों को हैरान कर दिया है।

श्रीनाथ ने आईसीसी कालम में लिखा, दो प्रभावी जीत ने महेंद्र सिंह की टीम के लिए सही दिशा में काम किया है। श्रीनाथ ने दोनों मैचों में बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बाद काम को अंजाम तक पहुंचाने के लिए गेंदबाजों की तारीफ की है। श्रीनाथ ने विशेष तौर पर शमी की गेंदबाजी की तारीफ की।


जरूर पढ़े⇒धोनी के लिए दुआएं मांग रहा है पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसक

उन्होंने कहा कि, इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आपके खिलाफ कौन बल्लेबाजी कर रहा है, आपको अपनी क्षमता पर भरोसा रखना होता है और शमी ने यह काफी अच्छी तरह से निभाया है। शार्ट गेंद के समझदारी भरे इस्तेमाल ने उसकी वास्तविक परिपक्वता को दिखाया है। वह विकेट हासिल करने की कोशिश कर रहा है और मेरी नजर में यह उत्साहवर्धक संकेत रहेगा।

श्रीनाथ ने कहा कि यह पूरी गेंदबाजी इकाई का टीम प्रयास है। उमेश यादव ने अपनी भूमिका निभाई है जबकि मोहित शर्मा ने अपने साथी गेंदबाजों के अच्छे पहले स्पैल का फायदा उठाकर छाप छोड़ी है।

उन्होंने कहा कि मोहित एक प्रभावी गेंदबाज के रूप में उबर कर आयें है और उसने शमी और यादव के बनाये दबाव का अच्छा इस्तेमाल किया है। भारत की ओर से चार विश्व कप में खेलने वाले इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, भारतीय स्पिनरों की भूमिका को भी नहीं भूलना चाहिए। रविंद्र जडेजा और अश्विन ने बीच के आवरों में भारतीय टीम को वापसी दिलायी। श्रीनाथ ने साथ ही सही समय पर गेंदबाजी बदलाव करने के लिए कप्तान धोनी की भी तारीफ की।
एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें