वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर ने रचा इतिहास, वनडे में 5000 रन बनाने वाली तीसरी महिला क्रिकेटर बनीं

Updated: Sun, Nov 14 2021 22:28 IST
Image Source: AFP

वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर (Stafanie Taylor) रविवार को इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्डस और भारत की मिताली राज के बाद वनडे इंटरनेशनल मैचों में 5000 रन बनाने वाली तीसरी महिला क्रिकेट बन गई हैं। उन्होंने यह कारनामा पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में किया। 

30 साल की टेलर 5000 रन उस वक्त बनाया जब उसने सादिया इकबाल की गेंद पर सिंगल लिया और पारी का 42वां रन बनाया। वेस्टइंडीज की कप्तान ने अपने करियर की 129वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया। इस दौरान, वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली सबसे तेज महिला क्रिकेटर भी बनीं।

भारत की वनडे इंटरनेशनल कप्तान मिताली राज, जिन्होंने 5000 रन तक पहुंचने के लिए 144 पारियां लीं, वह यहां तक पहुंचने वाली सबसे तेज महिला क्रिकेटर थीं। इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्डस ने वनडे में अपनी 156वीं वनडे पारी में ऐतिहासिक 5000 का आंकड़ा पार किया था।

इस मैच में स्टेफनी ने शानदार शतक लगाकर नाबाद रहीं और अपनी टीम को कराची के नेशनल स्टेडियम में तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान पर छह विकेट से जीत दिलाई।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

इस बीच, स्टेफनी अब वनडे इंटरनेशनल मैचों में 5000 से अधिक रन और 100 से अधिक विकेट लेने वाली पहली महिला खिलाड़ी भी बनी हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें