VIDEO: स्टीव स्मिथ की मज़ेदार Leave देखकर कमेंटेटर्स की भी छूट गई हंसी, वायरल हो रहा है वीडियो

Updated: Tue, Jan 06 2026 13:52 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें एशेज टेस्ट के दौरान सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर एक ऐसा पल देखने को मिला, जिसने गंभीर माहौल वाले टेस्ट मैच में अचानक हल्कापन और मुस्कान भर दी। इस मजेदार क्षण के केंद्र में थे अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ, जिन्होंने गेंद को छोड़ने के प्रयास में कुछ ऐसा किया कि कमेंटेटर और दर्शक हंसने पर मजबूर हो गए।

इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जोश टोंग अपने स्पेल के दौरान लगातार शॉर्ट-पिच गेंदें फेंक रहे थे। एक ऐसी ही गेंद पर, जहां आमतौर पर स्मिथ अपने खास शांत अंदाज़ में बाउंसर को छोड़ देते हैं, इस बार कुछ अलग ही हुआ। गेंद को छोड़ने के दौरान स्मिथ अचानक झुके, संतुलन खो बैठे और पीछे की ओर गिरते हुए जमीन पर लुढ़क गए। ये नज़ारा इतना मज़ेदार था कि पूरे स्टेडियम में हंसी की लहर दौड़ गई।

कमेंट्री बॉक्स में बैठे विशेषज्ञ भी इस दृश्य को देखकर खुद को हंसने से नहीं रोक पाए। मैदान पर मौजूद खिलाड़ी भी मुस्कुराते नज़र आए। आमतौर पर बेहद फोकस में रहने वाले स्मिथ का ये मानवीय और मज़ेदार पल सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गया। हालांकि इस हल्के-फुल्के हादसे के बाद स्मिथ ने खुद को संभाला और बिना किसी परेशानी के अपनी बल्लेबाज़ी जारी रखी, जिससे ये साफ हो गया कि उनका ध्यान पूरी तरह टीम को बढ़त दिलाने पर था।

इसके बाद मैच में एक और यादगार पल देखने को मिला, लेकिन इस बार वजह बनी शानदार फील्डिंग। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर माइकल नेसर ने इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट को आउट करने के लिए एक बेहद शानदार कॉट-एंड-बोल्ड लिया। रूट उस समय शानदार फॉर्म में थे और 160 रन की बेहतरीन पारी खेल चुके थे।

Also Read: LIVE Cricket Score

नेसर की गेंद पर रूट ने हल्का सा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले से लगकर सीधे हवा में उठ गई। गेंदबाज़ नेसर ने बिजली जैसी फुर्ती दिखाते हुए तुरंत अपनी दाईं ओर छलांग लगाई और जमीन से कुछ इंच ऊपर गेंद को लपक लिया। ये कैच इतना शानदार था कि खिलाड़ी, दर्शक और कमेंटेटर सभी हैरान रह गए। इस कैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जोरदार जश्न मनाया, जबकि दर्शकों ने खड़े होकर तालियों के साथ नेसर की तारीफ की। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें