Jofra Archer से भिड़े Steve Smith, बाउंसर के बाद जमकर हुई जुबानी जंग; VIDEO वायरल

Updated: Sun, Dec 07 2025 20:01 IST
Image Source: X

एशेज सीरीज 2025-26 के दूसरे टेस्ट में चौथे दिन गाबा में ऑस्ट्रेलिया के स्टैंड-इन कप्तान स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जॉफ्रा आर्चर आमने-सामने आ गए। आर्चर की खतरनाक बाउंसर के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन में खेला गया दूसरा एशेज टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली, लेकिन इससे भी ज्यादा चर्चा उस पल की रही जब स्टीव स्मिथ और जॉफ्रा आर्चर आपस में भिड़ गए।

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए दूसरी पारी में 65 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने सिर्फ 10 ओवर में हासिल कर लिया। इस दौरान स्टीव स्मिथ ने सिर्फ 9 गेंदों में नाबाद 23 रन बनाए और मैच खत्म किया। लेकिन नौवें ओवर में वो पल आया जिसने सबका ध्यान खींच लिया।

नौवें ओवर डाल रहे जॉफ्रा आर्चर ने ओवर की तीसरी गेंद पर एक तेज़ बाउंसर फेंका, जो स्मिथ के ग्लव्स छूकर विकेटकीपर के ऊपर से बाउंड्री पार कर गया। इसी के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी आर्चर का हौसला बढ़ाया।

जवाब में स्मिथ ने अगली ही गेंद पर जोरदार पुल शॉट लगाया और गेंद को स्टैंड में भेजते हुए छक्का जड़ दिया। ये नजारा देखकर आर्चर मुस्कुराते नजर आए, लेकिन इस बार उनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं था। 

VIDEO:

इसके बाद 10वें ओवर में स्मिथ ने मैच को स्टाइल में खत्म करते हुए गस एटकिंसन की गेंद पर एक और छक्का जड़ा और जोरदार सेलिब्रेशन किया।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस मुकाबले में मिचेल स्टार्क को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने कुल 8 विकेट लिए और 77 रन की अहम पारी भी खेली। एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया अब 2-0 से आगे है और तीसरा टेस्ट 17 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा। इंग्लैंड के लिए यह करो या मरो की स्थिति होगी, क्योंकि अगला मैच हारने या ड्रॉ होने पर उनकी एशेज वापस जीतने की उम्मीद खत्म हो जाएगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें