स्टीव स्मिथ ने 1 रन बनाते ही रच डाला इतिहास, 147 साल में ऐसा करने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बने
Sri Lanka vs Australia 1st Test: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith 10000 Test Runs) ने बुधवार (29 जनवरी) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी पारी की पहली गेंद पर इतिहास रच दिया। प्रभात जयसूर्या द्वारा डाले गए पारी के 31वें ओवर में स्मिथ ने अपनी पहली गेंद खेली और दौड़कर एक रन लिया। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 10000 रन पूरे कर लिए।
10000 टेस्ट रन
स्मिथ 147 साल के टेस्ट इतिहास के 15वें औऱ ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ चौथे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 10000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। उनसे पहले रिकी पोंटिंग, एलन बॉर्डर और स्टीव वॉ दिग्गज ही ऐसा कारनामा कर पाए थे।
राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ा
स्मिथ सबसे तेज 10000 टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में स्मिथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, उन्होंने 205 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। इस लिस्ट में उन्होंने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा, जिन्होंने इसके लिए 206 पारियां खेली थी। 195 पारी के साथ सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा औऱ कुमार संगाकार संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं, वहीं 196 पारी के साथ रिकी पोंटिंग दूसेर नंबर पर हैं।
सबसे तेज 10,000 टेस्ट रन (पारी)
195 = सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, कुमार संगाकारा
196 – रिकी पोंटिंग
205* – स्टीव स्मिथ
206 – राहुल द्रविड़
सचिन- लारा को छोड़ा पीछे
Also Read: Funding To Save Test Cricket
सबसे ज्यादा औसत से 10000 टेस्ट रन पूरे करने के मामले में स्मिथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, उन्होंने 55.86 की औसत से यह रन बनाए। जैक केलिस (5537), सचिन तेंदुलकर (53.78) और ब्रायन लारा (52.88) जैसे दिग्गजों के इस लिस्ट में पीछे छोड़ा है। कुमार संगाकारा (57.40) पहले नंबर पर हैं।