रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना गए स्टीव स्मिथ, लॉर्ड्स में रचा इतिहास, इंग्लैंड में विदेशी बल्लेबाज़ों में बन गए नंबर-1
लॉर्ड्स के मैदान पर स्टीव स्मिथ ने 66 रनों की पारी से इतिहास रच दिया। WTC फाइनल 2025 के पहले दिन ही ऑस्ट्रेलिया के इस सीनियर बल्लेबाज़ ने अर्धशतक लगाते हुए एक खास मुकाम छू लिया। उनकी इस पारी के दौरान ऐसा कुछ हुआ, जिसने उन्हें इंग्लैंड में टेस्ट खेलने वाले दिग्गज विदेशी बल्लेबाज़ों की लिस्ट में सबसे ऊपर ला खड़ा किया।
ऑस्ट्रेलिया के सीनियर बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ एक बार फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के मंच पर छा गए। लॉर्ड्स में खेले जा रहे WTC 2025 फाइनल के पहले दिन उन्होंने शानदार 66 रन बनाए, वो भी सिर्फ 112 गेंदों में। लेकिन ये पारी सिर्फ रन बनाने तक सीमित नहीं रही, इस दौरान उन्होंने दो बड़े रिकॉर्ड्स भी तोड़ डाले।
स्मिथ ने जैसे ही कगिसो रबाडा की गेंद पर चौका मारकर अपनी फिफ्टी पूरी की, वो इंग्लैंड की धरती पर सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज़ बन गए। अब उनके नाम 18 बार ऐसा कारनामा है, जिसमें 8 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड 17-17 अर्धशतकीय पारियों के साथ विव रिचर्ड्स और एलन बॉर्डर के नाम था।
इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज़:
- स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) – 18
- विव रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज) – 17
- एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया) – 17
- डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) – 14
- गारफील्ड सोबर्स (वेस्टइंडीज) – 14
- शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज) – 12
- सचिन तेंदुलकर (भारत) – 12
- मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया) – 12
- इयान चैपल (ऑस्ट्रेलिया) – 11
- मार्क वॉ (ऑस्ट्रेलिया) – 11
- स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया) – 11
इतना ही नहीं, उन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज़ का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। स्मिथ ने वॉरेन बार्ड्सली (575) को पीछे छोड़ा, जो 1920 के दशक में यह कारनामा कर चुके थे। अब लॉर्ड्स में स्मिथ का दबदबा सबसे ऊपर है — यहां उनका बल्ला हर बार बोलता है।
लॉर्ड्स में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज़:
- स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) – 576*
- वॉरेन बार्ड्सली (ऑस्ट्रेलिया) – 575
- गारफील्ड सोबर्स (वेस्टइंडीज) – 571
- डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) – 551
- शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज) – 512
Also Read: LIVE Cricket Score
ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए ये पारी बेहद खास रही क्योंकि शुरुआती झटकों के बाद स्मिथ ने एक छोर थामे रखा और स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया। स्मिथ का टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड बताता है कि क्यों उन्हें इस फॉर्मेट के दिग्गजों में गिना जाता है।