VIDEO: मोहम्मद शमी ने उखाड़ी स्मिथ की स्टंप, खड़े के खड़े रहे गए स्मिथ

Updated: Fri, Sep 22 2023 16:35 IST
VIDEO: मोहम्मद शमी ने उखाड़ी स्मिथ की स्टंप, खड़े के खड़े रहे गए स्मिथ (Image Source: Google)

भारतीय कप्तान केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने मिचेल मार्श को आउट करके अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित किया लेकिन इसके बाद डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने 94 रनों की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को मैच में वापस ला खड़ा किया।

वॉर्नर ने आउट होने से पहले अर्द्धशतक लगाया जबकि स्टीव स्मिथ भी पूरी लय में नजर आ रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वो आज बड़ी पारी खेलने के मूड में हैं। हालांकि, इसी बीच केएल राहुल ने 22वें ओवर में शमी को दूसरे स्पेल के लिए बुलाया और शमी ने वही किया जिसके लिए वो जाने जाते हैं। शमी की अंदर आती गेंद पर स्मिथ ने घुटने टेक दिए और भारत को एक बड़ी सफलता मिल गई।

स्मिथ का विकेट 22वें ओवर की तीसरी गेंद पर गिरा। स्मिथ ने शमी की आगे वाली गेंद को खड़े-खड़े खेलने की कोशिश की और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेने के बाद स्टंप्स में जा घुसी। इसके बाद स्मिथ का चेहरा लटक चुका था और वो आसमान की तरफ देखकर खुद को कोस रहे थे। इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। आउट होने से पहले स्मिथ ने 60 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली।

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो टीम में रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है, जिन्होंने अपना आखिरी मैच जनवरी 2022 में खेला था। रोहित शर्मा की गौरमौजूदगी में ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल पारी की शुरूआत करेंगे। इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है। 

भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।

Also Read: Live Score

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एडम ज़ाम्पा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें