Steve Smith एशेज में रच सकते हैं अनोखा इतिहास, 12 चौके लगाते ही Don Bradman के बाद ऐसा करने वाले बन जाएंगे दूसरे बल्लेबाज

Updated: Wed, Nov 19 2025 19:20 IST
Image Source: X

Steve Smith Ashes Record: एशेज 2025 का आगाज़ 21 नवंबर से पर्थ में होने जा रहा है और इस बार ऑस्ट्रेलिया की कमान स्टीव स्मिथ संभालेंगे। नियमित कप्तान पैट कमिंस चोटिल होने के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। इस हाई-वोल्टेज सीरीज में स्मिथ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। बस 12 चौके लगाते ही वह डॉन ब्रैडमैन के बाद एशेज में यह कारनामा करने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन जाएंगे।

एशेज टेस्ट सीरीज 2025 का पहला मुकाबला शुक्रवार (21 नवंबर) को पर्थ में खेला जाएगा, जहां ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी इस बार स्टीव स्मिथ करेंगे। पैट कमिंस चोट के चलते इस मैच से बाहर हैं, ऐसे में स्मिथ के ऊपर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। लेकिन कप्तानी से इतर, स्मिथ के पास इस सीरीज में एक बेहद खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका भी है।

12 चौके लगाते ही रच देंगे बड़ा इतिहास
एशेज टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के नाम है, जिन्होंने 37 मैचों में 498 चौके लगाए थे। इस लिस्ट में स्टीव स्मिथ फिलहाल दूसरे स्थान पर हैं और उनके नाम 388 चौके दर्ज हैं।

यानी अगर स्मिथ इस पांच मैचों की सीरीज में सिर्फ 12 चौके और लगा देते हैं, तो वह एशेज में 400 चौके पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। उनके बाद 62 मैचों में 378 चौके लगाने वाले एलन बॉर्डर तीसरे और इंग्लैंड के डेविड गॉवर चौथे नंबर पर हैं।

एशेज टेस्ट सीरीज में सबसे ज़्यादा चौके लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़

  1. डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) – 37 मैच, 498 चौके
  2. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) – 37 मैच, 388 चौके
  3. एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया) – 62 मैच, 378 चौके
  4. डेविड गॉवर (इंग्लैंड) – 50 मैच, 359 चौके
  5. वॉरेन बार्डस्ले (ऑस्ट्रेलिया) – 29 मैच, 335 चौके

छक्कों में भी नंबर-1 बनने का मौका
सिर्फ चौकों में ही नहीं, स्मिथ के पास छक्कों में भी बादशाहत हासिल करने का मौका है। फिलहाल स्मिथ एशेज में 21 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। अगर इस सीरीज में उनके बल्ले से 19 छक्के और निकल जाते हैं, तो वह इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (39 छक्के) को पछाड़कर एशेज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। हालांकि यह आसान नहीं है, लेकिन लंबी सीरीज में यह असंभव भी नहीं।

एशेज टेस्ट सीरीज में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़

  1. बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) – 24 मैच, 39 छक्के
  2. केविन पीटरसन (इंग्लैंड) – 27 मैच, 24 छक्के
  3. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) – 37 मैच, 21 छक्के
  4. इयान बॉथम (इंग्लैंड) – 32 मैच, 20 छक्के
  5. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) – 40 मैच, 18 छक्के

एशेज में स्मिथ का रिकॉर्ड जबरदस्त

एशेज में स्मिथ का प्रदर्शन हमेशा से शानदार रहा है। वह अब तक 37 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और 66 पारियों में 56.01 की अविश्वसनीय औसत से 3417 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 12 शतक और 13 अर्धशतक भी दर्ज हैं। उनका बेस्ट स्कोर 239 रन है।

वहीं, टेस्ट करियर की बात करें तो स्मिथ 119 टेस्ट में 10,477 रन बना चुके हैं और वह आधुनिक क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में गिने जाते हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

एशेज जैसी प्रतिष्ठित सीरीज में स्मिथ के पास एक नहीं, बल्कि कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। अब देखना यह होगा कि पर्थ से शुरू हो रही इस भिड़ंत में उनका बल्ला कितना धमाल मचाता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें