31, 0, 11, 9, 0, 17, 2: साल 2024 में सुपर फ्लॉप हुए हैं Steve Smith! क्या आ गया है रिटायरमेंट लेना का समय?

Updated: Sat, Dec 07 2024 17:04 IST
Steve Smith Test Stats

Steve Smith Stats: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) टेस्ट इंटरनेशनल में एक-एक रन के लिए तरस रहे हैं। रनों का अंबार लगाने वाला ये बल्लेबाज़ साल 2024 में सुपर फ्लॉप हुआ है। आलम ये है कि वो साल 2024 में 13 टेस्ट इनिंग में सिर्फ एक बार ही अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर पाए हैं। गौरलतब है कि भारत के खिलाफ एलिडेट टेस्ट में भी स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग में 11 बॉल पर सिर्फ 2 रन ही बना सके।

करियर के सबसे खराब दौर में हैं स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 111 टेस्ट की 198 पारियों में 9704 रन बना चुके हैं। उन्होंने ये कारनामा लगभग 56 की औसत रखते हुए किया है, लेकिन अब उनके लिए समय बदल गया है। आज वो अपने करियर के सबसे खराब दौर में हैं। साल 2024 में उनके आंकड़ें बेहद खराब दिख रहे हैं। इस साल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 7 मैचों की 13 इनिंग में सिर्फ 23.20 की औसत रखते हुए 232 रन बनाए हैं। गौर करने वाले बात ये है कि टेस्ट फॉर्मेट में 32 सेंचुरी और 41 हाफ सेंचुरी ठोकने वाले स्टीव के बैट से साल 2024 में सिर्फ एक ही हाफ सेंचुरी निकली है।

इस साल उन्होंने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ दो इनिंग में 38 और 4* का स्कोर बनाया है। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ 12, 11*, 06 और  91* का स्कोर किया है। इस दौरान उन्होंने न्यूजीलैंड के सामने भी 4 इनिंग खेली जिसके दौरान उनके बैट से 31, 00, 11, और 9 रन के स्कोर ही निकले। और अब भारत के सामने भी वो तीन इनिंग में 0, 17 और 02 का ही स्कोर कर पाए हैं।

क्या स्टीव स्मिथ लेंगे संन्यास?

स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के सबसे महान बल्लेबाज़ों में से एक हैं। टेस्ट में वो हमेशा ही एक अलग खिलाड़ी नज़र आए हैं। वो मौजूदा फैब फोर का हिस्सा हैं। उनके नाम इस फॉर्मेट में 9704 रन दर्ज हैं। ऐसे में क्रिकेट फैंस यही उम्मीद करेंगे कि वो इस मुश्किल समय का डटकर सामना करें और एक बार फिर इंटरनेशनल लेवल पर अपनी काबिलियत का परिचय दें। वो अभी 35 साल के हैं और काफी फिट भी नज़र आते हैं, ऐसे में वो संन्यास ले लेंगे ये होता नज़र नहीं आ रहा है। इसके इतर वो रन बनाने के लिए और वापसी के लिए संघर्ष कर सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें