WTC Final में चोटिल हुए Steve Smith की नहीं होगी सर्जरी, क्या खेल पाएंगे वेस्टइंडीज दौरे में? जानिए पूरी खबर
Steve Smith Injury Update: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(WTC) फाइनल में स्टीव स्मिथ के साथ एक ऐसा वाकया हुआ जिसने ऑस्ट्रेलिया की टेंशन बढ़ा दी है। फील्डिंग के दौरान एक कैच छोड़ते वक्त स्मिथ को गंभीर चोट लगी और वो मैदान से बाहर चले गए। उनकी चोट ने अगली सीरीज़ में उनकी उपलब्धता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फैंस अब जानना चाह रहे हैं कि क्या वो वेस्टइंडीज दौरे के लिए फिट हो पाएंगे या नहीं।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका तब लगा जब स्टीव स्मिथ स्लिप में कैच पकड़ते वक्त चोटिल हो गए। मिचेल स्टार्क की गेंद पर कप्तान टेम्बा बावुमा का कैच ड्रॉप करते हुए स्मिथ की छोटी उंगली में गंभीर चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया।
चोट इतनी गहरी थी कि उनकी उंगली का घाव फट गया और उंगली डिस्लोकेट हो गई। शुरुआती जांच के बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया, लेकिन राहत की बात ये रही कि सर्जरी की ज़रूरत नहीं पड़ी। उंगली पर टांके लगाए गए हैं और उसे आठ हफ्तों तक स्प्लिंट में रखा जाएगा।
ESPNcricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक, स्मिथ अगर चाहें तो स्प्लिंट के साथ बल्लेबाज़ी कर सकते हैं, लेकिन फील्डिंग खासकर स्लिप में करना उनके लिए मुश्किल हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया को अब 25 जून से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेलनी है, लेकिन स्मिथ की उपलब्धता अभी भी संदेह में है। इसके अलावा वो अमेरिका में होने वाली मेजर लीग क्रिकेट में भी हिस्सा लेने वाले थे, लेकिन अब वो भी मुश्किल नज़र आ रहा है।
Also Read: LIVE Cricket Score
ऑस्ट्रेलिया के लिए स्मिथ सिर्फ एक शानदार बल्लेबाज़ नहीं, बल्कि स्लिप में सबसे भरोसेमंद फील्डर भी हैं। ऐसे में उनका ना होना टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता है, खासकर जब मुकाबले इतने करीबी हों।