ऑस्ट्रेलिया को लगा डबल झटका, साउथ अफ्रीका टी-20 और वनडे सीरीज से बाहर हुए 2 स्टार खिलाड़ी

Updated: Fri, Aug 18 2023 14:00 IST
Steve Smith Mitchell Starc ruled out of South Africa tour (Image Source: Google)

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) कलाई में चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज बाहर हो गए हैं। स्मिथ को यह चोट एशेज सीरीज के दौरान लगी थी, हालांकि वह भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज औऱ वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध रहेंगे।

स्मिथ की जगह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में एश्टन एगर और वनडे में मार्नस लाबुशेन को शामिल किया गया है।

इसके अलावा तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। स्टार्क फिलहाल कमर में दर्द की परेशान से झूझ रहे हैं। उनकी जगह वनडे टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को मौका मिला है, जो टी-20 सीरीज का भी हिस्सा हैं। 

टी-20 टीम के बाद वनडे की भी कप्तान मिचेल मार्श ही करेंगे। पैट कमिंस सीरीज के दौरान टीम से जुड़ेंगे, लेकिन उनके खेलने को लेकर संशय है। कमिंस फिलहाल कलाई की चोट से उभर रहे हैं।

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज 30 अगस्त से शुरू होगी। सीरीज के तीनों मुकाबले डरबन में खेले जाएंगे। इसके बाद 7 सितंबर से पांच मैच की वनडे सीरीज का आगाज होगा। जिसका फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को होगा।

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेसन बेहरनडॉर्फ, टिम डेविड, नाथन एलिस, एरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एडम ज़म्पा।

Also Read: Cricket History

ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मार्कस स्टोइनिस , डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें