स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने से 1 रन दूर, श्रीलंका में तोड़ सकते हैं राहुल द्रविड़ का महारिकॉर्ड

Updated: Sun, Jan 26 2025 19:17 IST
Image Source: AFP

Sri Lanka vs Australia 1st Test: ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान और स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के पास बुधवार (29 जनवरी) से श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबला सुबह 10 बजे से शुरू होगा। 

टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन

स्मिथ 1 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 10000 रन पूरे कर लेंगे। उन्होंने अभी तक 114 टेस्ट की 204 पारियों में 9999 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक तीन ही खिलाड़ी 10000 रन के आंकड़े तक पहुंचे हैं, जिसमें रिकी पोंटिंग, एलन बॉर्डर और स्टीव वॉ का नाम शुमार है। 

राहुल द्रविड़ को पछाड़ने का मौका

स्मिथ के पास राहुल द्रविड़ को पछाड़कर सबसे तेज 10000 टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंचने का मौका होगा, इसके लिए उन्हें पहली पारी में सिर्फ 1 रन ही बनाना होगा। द्रविड़ ने 206 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। 195 पारियों के साथ ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा पहले स्थान पर हैं, वहीं 196 पारियों के साथ रिकी पोंटिंग दूसरे स्थान पर। 

बता दें कि नियमित कप्तान पैट कमिंस पारिवारिक कारणों के चलते इस सीरीज का हिस्सा नहीं है, उनकी जगह स्मिथ को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। जनवरी के अंत में भारत के खिलाफ खत्म हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में स्मिथ का प्रदर्शन शानदार रहा था, 9 पारियों में 314 रन बनाकर वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर थे। 

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

Also Read: Funding To Save Test Cricket

स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड (उपकप्तान), जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोन्स्टास, मैट कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, नाथन मैकस्वीनी, टॉड मर्फी, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें