ASHES 2019: स्टीव स्मिथ 43 साल पुराना अनोखा रिकॉर्ड तोड़ने के करीब, इन 2 महान क्रिकेटरों से निकलेंगे आगे
11 सितंबर,नई दिल्ली: लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर गुरुवार (12 सितंबर) से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2019 का पांचवां और फाइनल टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस समय ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे है। आखिरी मुकाबले मे ंजहां ऑस्ट्रेलिया की नजरें सीरीज जीतने पर होंगी, वहीं मेजबान इंग्लैंड सीरीज को ड्रॉ पर खत्म करना चाहेगा।
इस एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को मिली कामयाबी के सबसे बड़ी हीरो रहे स्टीव स्मिथ, जो अब तक तीन टेस्ट मैचों में 671 रन बना चुके हैं। सिर पर गेंद लगने के चलते स्मिथ सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा था।
शानदार फॉर्म में चल रहे स्मिथ के पास पांचवें टेस्ट मैच में बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। अगर स्मिथ इस मैच में 159 रन बना लेते हैं तो वह एक टेस्ट सीरीज के 4 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
फिलहाल यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स के नाम है। रिचर्ड्स ने 1976 में इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड मे ंखेली गई सीरीज में चार मैचों में 829 रन बनाए थे। बीमार होने के चलते वह पांच मैचों की सीरीज का एक मैच नहीं खेल पाए थे।
इसके बाद दूससे नंबर पर भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर हैं। गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1970-71 में खेली गई टेस्ट सीरीज के 4 मैचों में 774 रन बनाए थे।
इसके साथ ही स्मिथ के पास इस मुकाबले में टेस्ट मैचों में अपने 7000 रन पूरे करने का भी मौका होगा।