VIDEO - स्टीव स्मिथ ने चुने वर्तमान के टॉप-4 गेंदबाज, एक भारतीय नाम भी शामिल
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट से दूरी बनाकर अपने निजी जिंदगी का लुत्फ उठा रहे हैं। वो शायद आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में दिल्ली कैपिटल्स की टीम में नजर ना आए और वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में अपनी मौजूदगी दर्ज कराए।
इसी बीच अपने सोशल मीडिया पर बात करते हुए स्टीव स्मिथ ने वर्तमान में दुनिया के टॉप-4 गेंदबाजों का नाम बताया है। स्मिथ ने जिन गेंदबाजों का नाम लिया वो वर्तमान में अपनी-अपनी टीम के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और लगातार विकेट चटका रहे हैं।
स्मिथ ने पहले गेंदबाज के तौर पर इंग्लैंड के दिग्गज जेम्स एंडरसन का नाम रखा है। दूसरे गेंदबाज के तौर पर उन्होंने भारत के जसप्रीत बुमराह, तीसरे गेंदबाज के तौर पर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा और चौथे गेंदबाज के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के शानदार पैट कमिंस को जगह दी है।
एंडरसन ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत के दिग्गज अनिल कुंबले को पछाड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
कागिसो रबाडा ने भी डेल स्टेन और मोर्ने मोर्केल के टीम से जाने के बाद अफ्रीका की तेज गेंदबाजी का भार संभाला है।