फैन ने स्मिथ से पूछा कि कैसे वो 150 किमी/घंटे की रफ्तार वाली यॉर्कर खेल लेते है? ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने दिया मजेदार जवाब

Updated: Tue, Nov 24 2020 17:58 IST
Steve Smith

क्रिकेट फैंस के लिए खुशी की खबर है कि आने वाले दिनों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीनों क्रिकेट फॉर्मेट की सीरीज शुरू हो जाएगी। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है जहां वो 27 नवंबर को सिडनी के मैदान पर होने वाले पहले वनडे मुकाबले के लिए कमर कस कर रही है। 

इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के शानदार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस से 'Question-Answer' Session' के दौरान बातचीत की। इसी बीच जब एक फैन ने  स्मिथ से उनकी बल्लेबाजी से जुड़ा एक सवाल पूछा तो उन्होंने उसका जवाब बेहद मजेदार तरीके से दिया।

स्मिथ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट डाला कि उनके फैंस उनसे कुछ सवाल पूछ सकते है। इसके बाद कई लोगों ने इस धुरंधर बल्लेबाज से कई तरीके के सवाल पूछे। 

इसी बीच एक फैन ने पूछा, "आप 150 किमी/घंटे की रफ्तार वाली यॉर्कर गेंद को कैसे खेल लेते है?"

इसके जवाब में स्मिथ ने कुछ ऐसा कहा कि शायद आपको भी हंसी आ जाए। स्मिथ ने इस फैन का जवाब देते हुए कहा, "आपके बल्ले से। "

स्मिथ अब भारत के खिलाफ एक बार फिर से बल्ले से धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। वनडे सीरीज के अलावा दोनों देशों के बीच 4 दिसंबर से टी-20 सीरीज तथा 17 दिसंबर से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। 

  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें