बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का का एलान, 4 साल बाद लौटा ये खिलाड़ी

Updated: Sat, Aug 26 2017 16:16 IST

26 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बांग्लादेश के खिलाफ रविवार (27 अगस्त) से शुरु होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में टॉप ऑर्डर बल्लबाज उस्मान ख्वाजा और स्पिन गेंदबाज एस्टन एगर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। 

ख्वाजा जनवरी पिछले  करीब 7 महीने से प्लेइंग इलेवन से बाहर थे, उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला जनवरी में खेला था। उन्हें भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल थे लेकिन एक भी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला था। ख्वाजा को शॉन मार्श की जगह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया है।  पहले टेस्ट में तीसरे नंबर पर खेलते दिख सकते हैं। कप्तान स्टीवन स्मिथ चौथे नंबर पर खेलते दिखेंगे।क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS

वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में नाथन लायन का साथ निभाने के लिए एस्टन एगर को टीम में शामिल किया गया। अगर को चार साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में मौका मिला है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेला था। 

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम 11 साल बाद बांग्लादेश दौरे पर गई है औऱ उसने 2011 से भारतीय उपमहाद्वीप में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। जिसका दबाव उस पर जरुर होगा।क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन प्लेइंग इलेवन

स्टीव स्मिथ(कप्तान), डेविड वॉर्नर, मैथ्यू रेनशॉ, उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एस्टन एगर, पैट कमिंस, नाथन लायन और जोश हेजलवुड

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें