स्टीव स्मिथ राजस्थान रॉयल्स के बाद बने इस नई टीम के कप्तान

Updated: Wed, Feb 26 2020 13:21 IST
BCCI

26 फरवरी,नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ द हंड्रेड टूर्नामेंट में वेल्श फायर टीम की कप्तानी करेंगे। इस टीम के हेड कोच गैरी कर्स्टन हैं। स्मिथ के अलावा इस टीम में टॉम बैनटन, जॉनी बेयरस्टो, मिचेल स्टार्क औऱ लिमाय प्लंकेट जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। 

स्मिथ ने कहा है कि टूर्नामेंट के पहले सीजन में वेल्श फायर की कप्तानी मिलना उनके लिए गर्व की बात है। 

द हंड्रेड टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। मैच में दोनों टीमें अपनी पारी में 100 गेंद खेलेंगी। हर ओवर में 10 गेंद होंगी और गेंदबाज लगातार 5 या फिर 10 गेंदबाज डाल सकेगा। 

वेल्श फायर टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 17 जुलाई को ओवल इनविंसिबल के खिलाफ खेलेगी। 

बता दें कि मार्च 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करने के चलते कैमरून बैनक्रॉफ्ट,डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ को बैन झेलना पड़ा था। वहीं स्मिथ के ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी करने पर 2 साल का बैन लगा था। 

वह आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स की भी कप्तानी संभालेंगे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें