क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेंगे मयंक यादव ? स्टीव स्मिथ ने अभी से बना लिया है बचने का प्लान

Updated: Wed, Apr 03 2024 15:16 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव ने अपनी तूफानी गेंदबाज़ी से दो ही मैचों के बाद काफी सुर्खियां बटोर ली हैं। दिल्ली के इस 21 वर्षीय तेज गेंदबाज ने लगातार दो मुकाबलों में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतकर तहलका मचा दिया है और अब आलम ये है कि इस गेंदबाज़ को फास्ट्रैक करने की बात चल रही है। कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि मयंक को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में भी खेलना चाहिए।

इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और टेस्ट ओपनर स्टीव स्मिथ का भी मानना है कि मयंक को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा होना चाहिए और वो इस चैलेंज से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए स्टीव स्मिथ ने मयंक की तारीफ तो की ही लेकिन साथ ही उनके पास स्लोअर गेंद ना होने को कमजोरी भी बताया। स्मिथ का मानना है कि मयंक के पास स्लोअर बॉल नहीं है जिसके चलते बल्लेबाज उनकी रफ्तार का फायदा उठाकर उनके खिलाफ रन बना सकते हैं।

उन्होंने कहा, ''अगर आप उन सभी गेंदों को देखें, तो वहां एक भी धीमी गेंद नहीं थी, इसलिए आपको अभी इस बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। हो सकता है कि उसके पास स्लोअर बॉल हो लेकिन उसने वो गेंद डाली ना हो, हमने इसे अभी तक नहीं देखा है, लेकिन आप ऐसे में थोड़ी सी जगह बनाकर और गति का उपयोग करके उनके खिलाफ रन बना सकते हैं।"

Also Read: Live Score

स्मिथ की बातों से लग रहा है कि वो मयंक यादव से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं लेकिन इन दोनों के बीच मुकाबले के लिए मयंक को ना सिर्फ बाकी बचे आईपीएल मुकाबलों में अपनी लय को जारी रखना होगा बल्कि सेलेक्टर्स से भी थोड़ी आस लगानी होगी कि वो उन्हें जल्द ही टेस्ट टीम में मौका दें क्योंकि अगर सेलेक्टर्स ने उन्हें मौका नहीं दिया तो शायद इस साल के अंत में हमें इन दोनों के बीच मुकाबला देखने को नहीं मिलेगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें